देवेंद्र फडणवीस आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, 5 हजार लाड़की बहिन रहेंगी मौजूद
Devendra Fadnavis News : महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज मुंबई के ऐतिहासिक आजाद मैदान में होगा। इस समारोह में 5 हजार लड़की बहिन (प्रिय बहनें) मौजूद रहेंगी, जिन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गठबंधन को सत्ता में बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा एनडीए शासित राज्यों के 19 मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। एनसीपी नेता अजित पवार और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके अलावा मंत्री पद की शपथ के लिए किसी भी नेता का नाम अभी तक सामने नहीं आया है।
इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा उपमुख्यमंत्रियों समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए एक भव्य मंच तैयार किया गया है, जहां पहली पंक्ति में प्रधानमंत्री, राज्य के राज्यपाल, फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्री बैठेंगे। एक तरफ भावी मंत्री और दूसरी तरफ कुछ महत्वपूर्ण हस्तियां बैठेंगी। आयोजन में लगभग 25000 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है, विशेषकर महिलाओं के लिए, जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने बड़ी संख्या में महायुति के पक्ष में मतदान किया था।
विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने 'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा बुलंद किया था और शपथ ग्रहण समारोह में भी यह नारा सुनाई देगा तथा एक विशेष कक्ष बनाया गया है जहां महायुति कार्यकर्ता टी-शर्ट पहनकर बैठेंगे जिस पर लिखा होगा 'एक हैं तो सेफ हैं'। आजाद मैदान समेत मुंबई के महत्वपूर्ण स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए पुलिस के बड़े दल को तैनात किया जाएगा। इस दल का नेतृत्व अनुभवी पुलिस अधिकारी करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि इस समारोह में एक संयुक्त पुलिस आयुक्त, तीन अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, छह उप पुलिस आयुक्त, 16 सहायक उप पुलिस आयुक्त और लगभग 600 पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा 4000 से अधिक पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। इसमें दो दंगा नियंत्रण टीमें, बम खोजी दस्ता और निपटान टीमें शामिल होंगी। सभी गणमान्य लोगों के आगमन और निकास मार्गों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। (इनपुट एजेंसियां)
Edited By : Chetan Gour