• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. assam govt ban consumption of beef in any hotel restaurant public function or public place cm himanta biswa sarma
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 4 दिसंबर 2024 (23:34 IST)

असम में बैन हुआ गोमांस, होटल-रेस्तरां में नहीं परोसा जा सकेगा बीफ, CM हिमंता बिस्वा सरमा का ऐलान

असम में बैन हुआ गोमांस, होटल-रेस्तरां में नहीं परोसा जा सकेगा बीफ, CM हिमंता बिस्वा सरमा का ऐलान - assam govt ban consumption of beef in any hotel restaurant public function or public place cm himanta biswa sarma
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने बुधवार को घोषणा की है कि राज्य सरकार ने रेस्तरा, होटल एवं सार्वजनिक स्थलों पर गोमांस परोसे जाने और खाने पर रोक लगाने का फैसला किया है। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में मौजूदा कानून में संशोधन कर नए प्रावधानों को शामिल करने का निर्णय लिया गया।
 
सरमा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने रेस्तरा, होटल एवं सार्वजनिक स्थलों पर गोमांस परोसे जाने तथा खाने पर रोक लगाने का फैसला किया है।’’उन्होंने कहा कि गोमांस सेवन पर मौजूदा कानून सख्त है, लेकिन रेस्तरां, होटल और धार्मिक या सामाजिक समारोहों में गोमांस खाने पर अभी तक कोई प्रतिबंध नहीं है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हमने असम में सार्वजनिक स्थानों पर भी गोमांस सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए कानून को और सख्त बनाने का फैसला किया है।’’ शर्मा ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई हवाई अड्डे को शहर से जोड़ने वाली सड़क को चार लेन से छह लेन तक चौड़ा करने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल की बैठक में शर्मा ने दिल्ली से डिजिटल तौर पर भाग लिया।
उन्होंने बताया कि सात दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और कुछ नए मंत्री शपथ लेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में हुई बैठकों की श्रृंखला के बारे में जानकारी देते हुए शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक के दौरान उन्होंने एक लाख करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की मंजूरी के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार 25,000 करोड़ रुपये की लागत से गुवाहाटी से सिलचर तक एक एक्सप्रेसवे बनाने की भी योजना बना रही है, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय मौजूदा 12 घंटे से घटकर सिर्फ पांच घंटे रह जाएगा। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
देवेंद्र फडणवीस आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, 5 हजार लाड़की बहिन रहेंगी मौजूद