गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. Rosemary and Coffee Benefits Coffee with rosemary
Written By WD Feature Desk
Last Modified: गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (18:07 IST)

कॉफी लवर हैं तो कॉफी में इस चीज को मिलाकर पिएं, मिलेगा सेहत और स्वाद का बेहतरीन कॉम्बो

कॉफी में रोजमेरी मिलाकर पीने के ब्रेन-बूस्टिंग फायदे

Rosemary and Coffee Benefits
Rosemary and Coffee Benefits
Rosemary and Coffee Benefits : कॉफी, जो हमें ऊर्जा और ताजगी का एहसास कराती है, अगर इसमें थोड़ा सा फ्रेश रोजमेरी मिला दिया जाए तो इसके फायदे कई गुना बढ़ जाते हैं। रोजमेरी एक प्राचीन औषधीय हर्ब है, जो मस्तिष्क को तेज करने और मूड को बेहतर बनाने के लिए जाना जाता है। इसके साथ कॉफी का मेल न केवल सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि इसका स्वाद भी बेहतरीन हो जाता है।
 
1. ब्रेन के लिए फायदेमंद
रोजमेरी में प्राकृतिक रूप से एंटीऑक्सिडेंट और कार्नोसिक एसिड पाया जाता है, जो आपके दिमाग के लिए बेहद लाभकारी है। यह याददाश्त को तेज करता है और मस्तिष्क की कार्यक्षमता में सुधार करता है। रोजमेरी को कॉफी में मिलाकर पीने से दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बेहतर होती है। एक अध्ययन के अनुसार, रोजमेरी की सुगंध और स्वाद से मस्तिष्क की गतिविधि बढ़ती है और यह स्ट्रेस हार्मोन को कम करने में मदद करता है।
 
2. ऊर्जा और ताजगी का डबल डोज
कॉफी में मौजूद कैफीन शरीर और दिमाग को तुरंत ऊर्जा प्रदान करता है, जबकि रोजमेरी इसमें एक हर्बल ताजगी जोड़ती है। रोजमेरी की खुशबू थकान दूर करके मूड को बेहतर बनाती है। दोनों का मिश्रण आपको मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा रखता है।
 
3. एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर
रोजमेरी और कॉफी दोनों ही एंटीऑक्सिडेंट का अच्छा स्रोत हैं। ये फ्री रेडिकल्स को खत्म करके शरीर को अंदर से स्वस्थ रखते हैं। यह आपके ब्रेन सेल्स को नुकसान से बचाता है और एजिंग प्रोसेस को धीमा करता है।
 
4. मूड को बेहतर बनाता है
कॉफी के साथ रोजमेरी की ताजगी आपके मूड को बेहतर बनाने का काम करती है। अगर आप तनाव में हैं या थकान महसूस कर रहे हैं, तो यह कॉफी में रोजमेरी मिलाकर पीने से तुरंत राहत मिलती है। रोजमेरी की हर्बल सुगंध तनाव और चिंता को कम करने में मदद करती है।
 
5. पाचन में सुधार
रोजमेरी पाचन तंत्र के लिए भी लाभकारी है। कॉफी के साथ रोजमेरी का सेवन अपच और गैस जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। यह मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे आपका शरीर अधिक ऊर्जा महसूस करता है।
 
कैसे बनाएं रोजमेरी कॉफी?
सामग्री :
  1. 1 कप पानी
  2. 1-2 टीस्पून कॉफी पाउडर
  3. 1 छोटी टहनी ताजा रोजमेरी
  4. शहद या चीनी (स्वाद अनुसार)
इस्तेमाल का तरीका 
एक पैन में पानी गर्म करें।
उसमें ताजा रोजमेरी की टहनी डालें और 1-2 मिनट के लिए उबालें।
अब इसमें कॉफी पाउडर डालें और 2-3 मिनट के लिए धीमी आंच पर पकने दें।
इसे कप में छान लें और स्वाद के अनुसार शहद या चीनी मिलाएं।
आपकी ताजगी से भरपूर रोजमेरी कॉफी तैयार है। 


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।