मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. major 5 side effects of drinking hot water
Written By

Health tips : बार - बार गर्म पानी पीने से शरीर को होते हैं ये 5 नुकसान

Health tips : बार - बार गर्म पानी पीने से शरीर को होते हैं ये 5 नुकसान - major 5 side effects of drinking hot water
कोरोना काल में वायरस से बचाव के लिए एंटीबायोटिक से लेकर हर तरह के घरेलू नुस्खे अपनाए जा रहे हैं। लेकिन किसी भी चीज की अति नुकसानदायक हो सकती है। कोरोना काल में लोग दिनभर गर्म पानी पी रहे हैं। हर थोड़ी  - थोड़ी देर में एक - एक घूंट पी रहे हैं लेकिन गर्म पानी अधिक पीने से सेहत पर बुरी तरह असर भी पड़ता है। आइए जानते हैं गर्म पानी पीने से शरीर के किन अंगों पर असर पड़ता है -
 
1.छाले होना - जी हां, अक्सर लोगों को लगता है कि ज्यादा गर्म पानी पीने से कोरोना नहीं होगा। साथ ही फैट भी जल्दी कम हेागा। लेकिन ऐसा नहीं है। डाइटिशियन, डॉक्टर द्वारा हमेशा गुनगुना पानी की सलाह दी जाती है। गर्म पानी पीने से पेट में जलन की समस्या होने लगती है। शरीर में मौजूद टिश्यूज बेहद नाजुक होते हैं, जिस वजह से अधिक गर्म पानी पीने से अंदर छाले होने लग जाते हैं। 
 
2.ब्लडप्रेशर का खतरा - अधिक गर्म पानी पीने का असर ब्लड पर भी पड़ता है। जिससे आपके शरीर में ब्लड की मात्रा एकदम से बढ़ जाती है और ब्लडप्रेशर हाई होने लगता है। इसका असर दिल पर भी पड़ने लगता है।
 
3.सिरदर्द - कोरोना का डर इस कदर हावी हो गया है कि हर चीज की अति होने लगी है। इसलिए गुनगुना पानी सिर्फ एक बार सुबह ही पिएं। बार - बार गर्म पानी पीने से सिरदर्द की समस्या होने लगती है, दिमाग की नसे सूजने लग जाती है। 
 
4.अनिद्रा की समस्या - जी हां, अगर आप रात को भी गर्म पानी पी रहे हैं तो टॉयलेट की समस्या हो सकती है। हर थोड़ी - थोड़ी देर में आपको टॉयलेट जाना पड़ सकता है। जिससे आपकी नींद भी टूटेगी और नींद भी ठीक से नहीं आएगी।
 
5.किडनी को नुकसान - किडनी में एक खास कैपिलरी सिस्टम होता है। जो शरीर में से अतिरिक्त पानी और टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है। हालांकि अधिक गर्म पानी आपकी किडनी पर बहुत अधिक असर डालता है जिससे किडनी के कार्य करने की क्षमता प्रभावित होती है।