गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. how air travel is changing in time of the coronavirus
Written By

CoronaVirus : कोरोना काल में एयरपोर्ट के बदल गए हैं नियम, जानिए 10 बातें

CoronaVirus : कोरोना काल में एयरपोर्ट के बदल गए हैं नियम, जानिए 10 बातें - how air travel is changing in time of the coronavirus
कोरोनावायरस के कारण हर स्तर पर इससे बचाव के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि इस वायरस की चपेट में आने से बचा जा सकें। वहीं कोरोना से पहले की जिंदगी और कोरोना से बाद की जिंदगी में कई बदलाव देखे जा रहे है,  कोरोना काल में यात्रा के दौरान आपको कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें शामिल है एयरपोर्ट के नियमों में बदलाव आइए जानते है।
 
कोरोना काल में एयरपोर्ट  के नियमों में बदलाव-
 
1.एयरपोर्ट में प्रवेश के लिए आपके पास आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य है। बिना आरोग्य ऐप के एयरपोर्ट में प्रवेश नहीं मिलेगा।
 
2.आरोग्य सेतु ऐप में जिन यात्रियों का Green Signal नहीं आएगा उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
 
3.एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश से पहले ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी।
 
4.सिर्फ जिन्हें बहुत ज्यादा जरूरत होगी वही ट्रॉली का इस्तेमाल कर सकेंगे।
 
5.एयरपोर्ट टर्मिनल व लाउंज  में अखबार और मैगजीन रखने की इजाजत नहीं।
 
6.एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों के  प्रवेश से पहले उनके बैग को भी सैनेटाईज़ किया जाएगा।
 
7.सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखते हुए सोशल डिस्टैंसिंग के निशान बनाए जाएँगे ताकि यात्रियों में उचित दूरी रहें।
 
8. एंट्री गेट पर यात्रियों के जूतों को Disinfect करने की व्यवस्था।
 
9.हाथों की सफाई का ख्याल रखते हुए एयरपोर्ट पर यात्रियों और स्टाफ के लिए सैनिटाइजर उपलब्ध होगा ताकि यात्री और स्टाफ समय-समय पर अपने हाथों को साफ करते रहे।

10.हवाई यात्रा के पूरा होने के  यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए  बैग को फिर से सैनिटाइज किया जाएगा।