नारियल पानी पीते हैं तो यह 5 जानकारियां आपके लिए हैं...
सुबह कसरत करने के बाद नारियल पानी पीना फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद पौष्टिक तत्व शरीर को रीचार्ज कर देते हैं और इसे पीने के बाद काफी देर तक भूख भी नहीं लगती। इस तरह से यह वजन काबू में रखने में फायदेमंद होता है.
क्रीम, शैंपू, कंडीशनर, लोशन अधिकतर प्रोडक्ट्स में नारियल का इस्तेमाल होता है। नारियल पानी पीने से चेहरे के कील मुहांसों को हटाने में फायदा होता है।
नारियल पानी में पांच अहम पौष्टिक तत्व होते हैं, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम और सोडियम। इनके अलावा यह एंटीऑक्सीडेंट से भी भरपूर होता है।
अगर आपको पेट की बीमारी है या फिर कब्ज है, तो नारियल पानी पीने से फायदा मिल सकता है। यह शरीर की पाचन शक्ति को बढ़ाता है। उल्टी, दस्त में भी इससे राहत मिलती है।
वेस्ट इंडियन मेडिकल जर्नल के अनुसार हाई ब्लड प्रेशर से निपटने में नारियल पानी से फायदा मिलता है। अगर आपको उच्च रक्त चाप की समस्या है तो हर रोज एक ग्लास नारियल पानी का सेवन करें।
बाजार में कसरत के बाद पीने के लिए कई तरह के एनर्जी ड्रिंक मौजूद हैं। लेकिन ताजा नारियल पानी के सामने इनका कोई मुकाबला नहीं. यह आपको फौरन तरोताजा महसूस कराता है।