गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. How To Cook Rice For Less Calories
Written By

कैलोरी कम करना है? तो चावल पकाएं इन 2 तरीकों से

कैलोरी कम करना है? तो चावल पकाएं इन 2 तरीकों से - How To Cook Rice For Less Calories
क्या आप चावल के शौकीन होने के बावजूद सिर्फ इसलिए इनका सेवन नहीं करते, क्योंकि इससे आपका शरीर अतिरिक्त कैलोरी ग्रहण कर लेगा? तो चलिए आपकी मुश्किल को जरा कम करते हैं। दरअसल चावल को पकाने का तरीका बदलकर आप इसमें मौजूद कैलोरी को कम कर, इन्हें और हेल्दी बना सकते हैं। इसके लिए जानिए चावल पकाने के यह 2 तरीके आप प्रयोग कर सकते हैं - 
 
पहला तरीका - यह तरीका बेहद सामान्य है, जो सामान्यत: आप अपने घर में चावल बनाते समय प्रयोग करते हैं। इसमें आपको चावल को कुकर में पकाने के बजाए किसी बर्तन में उबालकर बनाना होगा, और चावल पकने के बाद उनका पानी निथारकर इसका प्रयोग करना होगा। इस विधि से चावल का अतिरिक्त वसा आपके शरीर में नहीं जाएगा। इसे पकाते वक्त अगर एक नींबू भी निचोड़ दिया जाए, तो चावल खिले-खिले भी बनेंगे और हेल्दी भी। इससे आपको अतिरिक्त विटामिन सी मिलेगा।
 
दूसरा तरीका - दूसरा तरीका जानकर भले ही आपको जरा अजीब लगे, लेकिन इसके लिए आपको चावल को नारियल तेल में पकाना होगा। हालांकि यह तरीका लगभग वैसा ही है, बस आपको पानी उबालकर इसमें थोड़ा नारियल तेल डालना है और फिर इस पानी में चावल उबालने हैं।
 
अब चावलों को उबालने के बाद लगभग 10 घंटों के लिए फ्रिज में रख दें, फिर इनका सेवन करें। नारियल तेल में मौजूद हेल्दी वसा आपको लाभ देगा और इस प्रक्रिया में चावल की रासायनिक संरचना में होने वाला बदलाव इसकी कैलोरी को कम करता है। इस तरीके को अपनाकर आप चावल की कैलोरी को 10 से 50 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं।