सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Coconut Oil is Better Than Any Toothpaste
Written By

टूथपेस्ट से ज्यादा बेहतर है खोपरे का तेल

टूथपेस्ट से ज्यादा बेहतर है खोपरे का तेल - Coconut Oil is Better Than Any Toothpaste
अब तक आप नारियल तेल को एक सेहतमंद और सौंदर्य उत्पाद के तौर पर जानते थे जो आपके शरीर, बाल एवं त्वचा को पोषण देकर आपको स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रखता है। लेकिन अब यह आपके दांतों को सफेद भी करेगा, वह भी बगैर किसी नुकसान के।

जी हां, भले ही आपको यह जानकर हैरत हो रही हो, लेकिन एक ताजा शोध में यह बात साबित हुई है, कि नारियल तेल में वे सारे गुण हैं जो आपके टूथपेस्ट में होते हैं। यह आपके दांतों और मसूढ़ों को साफ रखने के साथ ही सफेदी भी देता है, और मुंह की बदबू से भी निजात दिलाता है। 
 
नारियल तेल के कई तरह के फायदे आप जानते होंगे, जिसमें बेहतर मेटाबॉलिज्म, एनर्जी, त्वचा, पाचनतंत्र और सेहत से जुड़ी बहुत सी चीजें शामिल हैं। 
 
लेकिन नरियल तेल का यह फयदे आपके लिए अनोखा होगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि नारियल तेल का प्रयोग ऑइल पुलिंग तकनीक के रूप में किया जाता है, जो मुंह से हानिकारक तत्वों का सफाया कर उसमें ताजगी बनाए रखने में सहायक है।
 
इसके अलावा यह आपके मसूढ़ों को स्वस्थ रखता है और दांतों का पीलापन हटाकर उन्हें सफेद और चमकदार बनाता है। इतना ही नहीं, केमिकल युक्त टूथपेस्ट से होने वाले नुकसान से भी बचाता है। यह एक प्राकृतिक टूथपेट की तरह काम करता है जि‍समें मुंह की सफाई से लेकर दांतों की सेहत तक सबकुछ शामिल हैं।
 
अगर आप सोच रहे हैं, कि नारियल तेल से टूथपेस्ट कैसे बनाया जाए, तो हम बताते हैं, कि कैसे यह नारियल तेल आपके दांतों के लिए फायदेमंद होगा, बिल्कुल  टूथपेस्ट की तरह। 
 
1 इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस जमे हुए नारियल तेल में उतनी ही मात्रा में बेकिंग सोडा लें, जितनी मात्रा में नारियल तेल लिया है। 
 
2 अब इस मिश्रण में मिंट, ऑरेंज या अपना पसंदीदा फ्लेवर मिक्स करें और इसे किसी टाइट जार में भरकर रख दें।
 
3 बस अब आपको इस मिश्रण को अपने टूथब्रश में लेना है, और बिल्कुल सामान्य टूथब्रश की तरह ही ब्रश करना है।