गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. गुजरात
  4. Threat to bomb 6-7 schools in Ahmedabad, police alert
Last Updated :अहमदाबाद , बुधवार, 28 अगस्त 2024 (20:46 IST)

अहमदाबाद के 6-7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट

अहमदाबाद के 6-7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट - Threat to bomb 6-7 schools in Ahmedabad, police alert
Threatening emails to Ahmedabad schools: हवाई अड्‍डों और दिल्ली एनसीआर के स्कूलों के बाद गुजरात में अहमदाबाद के स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए हैं। इन ‍स्कूलों की संख्या 6-7 बताई जा रही है। धमकी भरे मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। हालांकि पुलिस को जांच में कुछ भी नहीं मिला। 
 
जांच दल पहुंचा : ईमेल से मिली धमकी के बाद पुलिस अलर्ट पर आ गई और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जिन स्कूलों को धमकियां मिलीं हैं वहां पुलिस ने जाकर जांच की है। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह ईमेल रूसी सर्वर से जनरेट हुए हैं। दिल्ली की तरह अहमदाबाद में भी एक के बाद एक स्कूलों में ई-मेल आ रहे हैं। ALSO READ: स्कूलों में बम की धमकी, दिल्ली पुलिस ने की अपील
 
सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई : अहमदाबाद में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक घाटलोदिया के आनंद निकेतन और चांदखेड़ा के केंद्रीय विद्यालय समेत कई स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिले हैं। हालांकि जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर पुलिस ने राहत की सांसद ली है। ALSO READ: दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?
 
‍दिल्ली के 200 स्कूलों को मिली थी धमकी : उल्लेखनीय है कि दिल्ली एनसीआर में भी हाल ही में 200 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये सभी ईमेल रूस के वीपीएन से भेजे गए थे। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में मिली धमकियों के बाद पुलिस सीबीआई के जरिए इंटरपोल से संपर्क कर चुकी है। ALSO READ: प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी
 
पिछले साल भी दिल्ली में इसी तरह की धमकी सामने आई थी। तब पुलिस ने रूस को इस मामले में पत्र भेजा था। तब रूस ने जवाब दिया था कि जिस आईपी एड्रेस से धमकी भेजी गई थी वो 188.172.220.76 है और ये ऑस्ट्रिया का है। उस समय भी ईमेल भेजने वाले ने वीपीएन का इस्तेमाल किया था। 
Edited by: Vrijendar Singh Jhala