गुजरात में रफ्तार का कहर, हिट एंड रन मामले में 2 की मौत
Gujarat news in hindi : गुजरात के गांधीनगर में एक दर्दनाक हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारकर 4 लोगों की जान ले ली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि गांधीनगर के रांदेसन इलाके में भाजीपुरा से सिटी पल्स सिनेमा की ओर जाने वाली सड़क पर एक सफारी कार तेज रफ्तार से भाग रही थी। इस दौरान चालक ने कार पर से अपना संतुलन खो दिया और राहगीरों के साथ अन्य वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।
आरोपी ड्राइवर ने पीड़ितों को टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कई मीडिया खबरों में दावा किया गया है कि चालक नशे में था।
गांधीनगर के एसपी रवि तेजा वासमसेट्टी के अनुसार, सुबह करीब 10:30 बजे आरोपी हितेश पटेल को तेज गति से गाड़ी चलाते देखा गया। उसने अपनी कार से करीब 5 लोगों को टक्कर मारी।
edited by : Nrapendra Gupta