सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. गुजरात चुनाव
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 23 दिसंबर 2007 (21:57 IST)

गुजरातियों को सोनिया नामंजूर-मोदी

गुजरातियों को सोनिया नामंजूर-मोदी -
विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को संतोषजनक करार देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि चुनाव के नतीजे यह साबित करते हैं कि गुजरात की जनता को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह स्वीकार नहीं है।

मोदी ने कहा कि 2010 पर निगाह रखकर वह विकास के एजेंडे पर कायम रहेंगे, जब गुजरात अपनी स्थापना की स्वर्ण जयंती मनाएगा।

उन्होंने एक समाचार चैनल से कहा भाजपा ने चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा और विपक्ष के हमले करने पर सिर्फ अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट किय।

मोदी ने कहा सोनिया गाँधी और मनमोहनसिंह ने अपने दल के लिए प्रचार किया और जीतने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हुए क्योंकि गुजरात की जनता ने उन्हें स्वीकार नहीं किया।

उन्होंने कहा यह काफी संतोषजनक परिणाम हैं। 17 साल की सत्ता विरोधी लहर के बावजूद यदि पार्टी सत्ता में वापस आती है तो यह काफी अच्छा है। भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु करार के सिलसिले में पूछने पर गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह केवल प्रदेश के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।