गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Rahul Gandhi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (14:53 IST)

राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी पर दागा 13वां सवाल

राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी पर दागा 13वां सवाल - Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बिना उन्हें ‘मौनसाहब’ करार दिया और उनसे सवाल किया कि लोकपाल के गठन को क्यों दरकिनार किया गया? राहुल ने ‘22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब’ श्रृंखला के तहत केंद्र की प्रधानमंत्री मोदी की सरकार से 13वां सवाल किया। 
 
उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया कि 'कहते थे देंगे जवाबदेह सरकार, किया लोकपाल क्यों दरकिनार?’ उन्होंने सवाल किया, ‘जीएसपीसी (गुजरात राज्य पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन), बिजली-मेट्रो घोटाले, शाह-जादा पर चुप्पी हर बार, मित्रों की जेब भरने को हैं बेकरार।’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि लम्बी है लिस्ट और ‘मौनसाहब’ से है जवाब की दरकार, किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?’ गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उपाध्यक्ष इस श्रृंखला के तहत भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी से विभिन्न मुद्दों पर टि्वटर के जरिए जवाब मांगते आए हैं।

गुजरात चुनाव में पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को हो चुका है तथा दूसरे एवं अंतिम चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा। (भाषा) गुजरात चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे हैं। राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी को 'मौन साहब' कहा है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा है कि वे सवालों का जवाब कब देंगे? उन्होंने कहा कि शाह-जादा पर मोदी चुप क्यों हैं। यह है राहुल गांधी का 13वां सवाल-
 
22 सालों का हिसाब
#गुजरात_मांगे_जवाब
 
13वां सवाल :
 
कहते थे देंगे जवाबदेह सरकार
किया लोकपाल क्यों दरकिनार?
 
GSPC, बिजली-मेट्रो घोटाले, शाह-जादा पर चुप्पी हर बार
मित्रों की जेब भरने को हैं बेकरार
 
लंबी है लिस्ट
और ‘मौनसाहब’ से है जवाब की दरकार
किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?