मंगलवार, 1 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. vodafone idea expands 5g services to 23 more cities including jaipur kolkata and lucknow
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 30 जून 2025 (23:19 IST)

vodafone idea ने 23 और शहरों में बढ़ाई 5G सेवा

Vodafone Idea
कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 23 और शहरों में 5जी सेवा का विस्तार किया है। इनमें जयपुर, कोलकाता और लखनऊ शामिल हैं। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। वीआई ने पहले ही पांच शहरों - मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना में 5जी सेवा शुरू कर दी है।
कंपनी ने कहा कि वीआई... ने अपने 5जी प्रसार के अगले चरण की घोषणा की है। इसके तहत अब 23 शहरों में नेटवर्क की तैनाती की जा रही है। इनमें अहमदाबाद, आगरा, औरंगाबाद, कोझीकोड, कोचीन, देहरादून, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मलप्पुरम, मेरठ, नागपुर, नासिक, पुणे, राजकोट, सोनीपत, सूरत, सिलीगुड़ी, त्रिवेंद्रम, वडोदरा और विशाखापट्टनम शामिल हैं। वीआई ने 22 दूरसंचार सर्किल में 17 में 5जी स्पेक्ट्रम हासिल कर लिया है।
वीआई का रिचार्ज
वीआई ने कहा कि नए घोषित शहरों में 5जी उपकरण वाले उपयोगकर्ता वीआई 5जी सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। वीआई 299 रुपए से शुरू होने वाली योजनाओं पर असीमित 5जी डेटा दे रही है। कंपनी ने कहा कि उसने पिछले 6 महीनों में एक लाख नए टावर जोड़े हैं। Edited by : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही, 23 लोगों की मौत, 259 सड़कें बंद, बिजली-पानी सप्‍लाई हुई बाधित, IMD ने जारी किया अलर्ट