शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Modi in Gujrat
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (12:41 IST)

मोदी बोले, मुझे गाली देने वालों पर वोट से चोट कीजिए

मोदी बोले, मुझे गाली देने वालों पर वोट से चोट कीजिए - Modi in Gujrat
महिसागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के महिसागर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि हर राज्य से कांग्रेस जा रही है अब कहां बची है। वह इस तरह हताश हो गई है कि मोदी को गाली देने लगी है। मुझे गाली देने वालों पर वोट से चोट कीजिए। मोदी ने कहा कि भारतीय सैनिकों को बलात्कारी कहने वाला सलमान निजामी कांग्रेस के लिए वोट मांग रहा है। कांग्रेस ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि कौन है सलमान निजामी, हम उसे नहीं जानते। मोदी ने कहा... 

* सलमान निजामी कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं। 
* सलमान निजामी ने भारतीय सैनिकों को कहता है बलात्कारी। 
* कांग्रेस आरोप लगाती है कि मैं अमीरों के लिए काम करता हूं। 
* कांग्रेस को गुजरात में घुसने न दें। 
* हम ट्रिपल तलाक कानून ला रहे हैं, इसमें तीन साल तक सजा का प्रावधान। 
* मुस्लिम महिलाओं को भी सम्मान से जीने का हक। 
* राजीव गांधी ने ट्रिपल तलाक के मुद्दे को लटकाया। 
* यहां का मुस्लिम भी यह नहीं कहता। 
* कांग्रेस के नेता कहते हैं हर घर से अफजल निकलेगा। 
* कांग्रेस के तीन ही काम, अटकाना, भटकाना, लटकाना कांग्रेस का स्वभाव। 
* मैं गलती करूंगा तो गुजरात की जनता हाथ पकड़कर बता सकती है कि यह गलती है। 
* आप बताएं पिछड़े समाज में पैदा हुआ तो क्या नीच हो गया।
* मैं हर सुख-दुख में दौड़कर आता हूं या नहीं। 
* मैं पीएम लगता हूं या आपके घर का मोदी। 
* मैं भारत माता का बेटा हूं और जीवन भर भारत माता की सेवा करता रहूंगा। 
* उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सबने ठुकराया, क्या गुजरात उसे स्वीकार करेगा?
* एक तरफ विकास है और दूसरी तरफ जातिवाद। 
ये भी पढ़ें
गुजरात में पहले चरण के मतदान से जुड़ी हर जानकारी...