गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. मोदी फैक्टर
Written By भाषा
Last Modified: आसनसोल , रविवार, 4 मई 2014 (17:06 IST)

मोदी ने EC को दी अपने खिलाफ कार्रवाई की चुनौती

मोदी ने EC को दी अपने खिलाफ कार्रवाई की चुनौती -
FILE
आसनसोल। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तरप्रदेश में मतदान के दौरान धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्षता के साथ काम नहीं कर रहा और उन्होंने उसे अपने खिलाफ कार्रवाई की चुनौती दी।

मोदी ने यहां एक चुनावी सभा में कहा कि आप कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? आपका इरादा क्या है? अगर आपको लगता है कि जो मैं कर रहा हूं, वह गलत है तो मेरे खिलाफ एक और मामला दर्ज कर दीजिए।

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना आपकी जिम्मेदारी है। मैं गंभीर आरोप लगा रहा हूं। मोदी ने आसनसोल लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप (चुनाव आयोग) पर गंभीर आरोप लगा रहा हूं।

उन्होंने कहा कि आप इन इलाकों में धांधली और हिंसा को रोकने में नाकाम रहे हैं। हमारे उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया गया। चुनाव आयोग का काम लोगों की रक्षा करना है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप अपनी जिम्मेदारियों को सही ढंग से पूरा करें।

उन्होंने कहा कि आपके पास सभी सरकारी मशीनरी है और प्रधानमंत्री से भी अधिक शक्ति है। इस पर भी आप कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? निष्पक्ष चुनाव कराना आपकी जिम्मेदारी है। मैं गंभीर आरोप लगा रहा हूं।

मोदी ने कहा कि लोकतंत्र इस तरह से नहीं चलता। मैं जानता हूं कि 30 अप्रैल को हुए मतदान के दिन कैसी धांधली हुई। क्या यह खेल चलता रहेगा?

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने याद दिलाया कि उन्होंने उत्तरप्रदेश में भी मतदान के दौरान कुछ इलाकों में पेश आई समस्याओं के बारे में बात की थी, लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। (भाषा)