बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. चुनाव घोषणापत्र
Written By भाषा

कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया

कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया -
Ravi Batra
WD
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम और घोषणापत्र से जुड़ी हर जानकारी...
कांग्रेस का वादा- सबको घर, सबको पेंशन...
* राइट टू होम, सबको घर का वादा। भूमिहीन और गरीबों को घर देने का वादा।
* राइट टू पेंशन, सबको पेंशन देने का वादा। बुजुर्ग, विधवाओं और विकलांगों को पेंशन।
* राइट टू हेल्थ, सबको दवाई और मेडिकल सुविधा मुहैया कराने का वादा।
* 100 दिन के लिए कांग्रेस ने एजेंडा पेश किया।
* 20 साल किराए पर रहे तो मिलेगा मालिकाना हक।
* जरूरतमंदों को ही मिलेगा सब्सिडी का लाभ।
* काला धन वापस लाने की बात-सूत्र

* लोकसभा चुनाव 2014 के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र।
* कांग्रेस का नारा - 'आपकी आवाज, हमारा संकल्प'।
* अनवरत धारा की तरह है कांग्रेस का घोषणा पत्र-जनार्दन द्विवेदी
* कांग्रेस ने राहुल का 6 मिनट का वीडियो भी जारी किया।
* घोषणा पत्र बनाने से पहले राहुल गांधी ने पांच महीने में 27 जगह लोगों से बात की।
* घोषणा पत्र के लिए देश भर के 10 हजार लोगों की राय ली गई।
* जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस अपनी परंपरा के अनुरूप ही घोषणा पत्र जारी कर रही है।
* घोषणा पत्र जारी करते समय यूपीए मुखिया सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह भी मौजूद।

* इस दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, अजय माकान सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद हैं।

अगले पन्ने पर... किसने क्या कहा...


भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा ‍कि यह घोषणा पत्र नहीं कांग्रेस का घोटाला पत्र है।

सोनिया गांधी ने कहा...
* ‍पिछला एक दशक देश के लिए विकास का रहा।
* यूपीए सरकार के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक बिल पास हुए।
* हमारे लिए घोषणा पत्र पवित्र दस्तावेज हैं। यह जवान से बोलने और दूसरे को दिखाने के लिए नहीं है।

मनमोहन ने कहा...
* यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान एनडीए से ज्यादा विकास हुआ।
* विकास के लिए बेहतर तरीके से काम किया।
* हर वर्ग को विकास का लाभ पहुंचाने की कोशिश।

घोषणा पत्र पर राहुल गांधी क्या बोले...
* घोषणा पत्र तैयार करने से पहले लोगों की राय ली गई।
* घोषणा पत्र में देश के लोगों की आवाज और सुझावों को शामिल किया गया। कुली और मछुआरों से भी इसके लिए बात की गई।
* हमने जनता के 95 फीसदी सुझावों को घोषणापत्र में शामिल किया।
* जो वादा किया है उसे पूरा भी करेंगे।
* हमने 2009 के 90 फीसदी वादों को पूरा किया।