• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By ND

पीचि‍प डि‍वाइस लॉन्‍च

सायबर क्राइम
ND
दुनि‍या का सबसे छोटा सायबर क्राइम इन्‍वि‍स्‍टीगेशन डि‍वाइस हाल ही में पूणे में लॉन्‍च कि‍या गया। सायबर एपीलेट ट्रि‍ब्‍यूनल के अध्‍यक्ष जस्‍टि‍स राजेश टंडन ने इस डि‍वाइस को लॉन्‍च कि‍या।

पीचि‍प नाम का यह पोर्टेबल मेगा इन्‍वि‍स्‍टीगेशन और फोरेंसिंक डि‍वाइस दो संस्‍करणों में उपलब्‍ध होगा, यूएसबी डि‍वाइस और माइक्रो एसडी कार्ड यमेमोरकार्ड। पीचि‍प यूएसबी डि‍वाइस और माइक्रो एसडी कार्ड यानी मेमोरी कार्ड को, प्रभावि‍त कंप्‍यूटर पर इंस्‍टॉल कि‍ए बि‍ना चलाया जा सकेगा। इसका इंटरफेस उपयोग में आसान है और डि‍टेल रि‍पोर्ट भी देता है।

पीचि‍प कुछ फीचर्स :
पीचि‍प कि‍सी भी संदि‍ग्ध कंप्‍यूटर से डि‍जि‍टल साक्ष्‍य प्राप्त करने और एक क्‍लि‍क से 38 रि‍पोर्ट्स बनाने में सक्षम है।

पीचि‍प पासवर्ड सुरक्षि‍त और एन्‍क्रि‍प्‍टेड फाइलों को संदिग्‍ध कंप्‍यूटर पर खोज सकता है।

इस चि‍प द्वारा यह भी पता लगाया जा सकता है कि‍ संदि‍ग्‍ध कंप्‍यूटर पर कौन-से यूएसबी डि‍वाइस कनेक्‍ट कि‍ए गए थे, इसकी वि‍स्‍तृत रि‍पोर्ट पीचि‍प द्वारा प्राप्त की जा सकती है।

पीचि‍प से संदि‍ग्‍ध कंप्‍यूटर के हटाए गए डेटा का भी पता लगाया जा सकता है।

यह पीचि‍प डि‍वाइस एशि‍यन स्‍कूल ऑफ सायबर लॉ एंड डेटा64 टेक्‍नो सॉल्‍शंस द्वारा डि‍जाइन कि‍या गया है। पीचि‍प के बारे में वि‍स्‍तृत जानकारी www.data64.com पर प्राप्त की जा सकती है।