• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By ND

डेल का कनेक्‍टेड क्‍लासरूम लॉन्‍च

आईटी
डेल ने भारत में अपना कनेक्‍टेड क्‍लासरूम सॉल्‍यूशन लॉन्‍च कि‍या है। तकनीक, उत्‍पाद, सेवा, सॉफ्टवेयर और प्रशि‍क्षण को जोड़कर डेल ने कनेक्‍टेड क्‍लासरूम के रूप में डि‍जि‍टल शि‍क्षण को साकार कि‍या है।

कनेक्‍टेड क्‍लासरूम के तहत वि‍द्यार्थि‍यों को इक्‍कीसवीं सदी के कौशल से परि‍चि‍त कराने के लि‍ए शि‍क्षकों को आवश्‍यक उपकरण दि‍ए जाते हैं ताकि‍ वि‍द्यार्थी वैश्वि‍क अर्थव्‍यवस्‍था की प्रति‍योगि‍ता में टि‍क सकें।

कनेक्‍टेड क्‍लासरूम डेल की शि‍क्षा तकनीकी का ब्‍लूप्रिंट है जो मुख्‍य रूप से प्रायमरी और मि‍डि‍ल स्‍कूलों के लि‍ए है।

डेल ने पि‍छले वर्ष भारत में अपनी एजुकेशन नेटबुक लैटि‍ट्यूड 2100 लॉन्‍च की थी। कनेक्‍टेड क्‍लासरूम को भारत में डि‍जि‍टल शि‍क्षा के क्षेत्र में अगली कड़ी बताया जा रहा है।

कनेक्‍टेड क्‍लासरूम अब भारत सहि‍त यूएस, यूके, ब्राजील, चीन और कनाडा में भी उपलब्‍ध है।