ये फिटनेस ट्रैकर दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और स्कारलेट में उपलब्ध होगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें 3D कर्व्ड ग्लास के साथ 1.1-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस 450 nits है। फिटनेस बैंड का वजन 21 ग्राम है और इसमें स्वेट रेसिस्टेंट स्ट्रैप दिया गया है। Galaxy Fit2 में 70 वॉच फेस का सपोर्ट दिया गया है, जिसे डाउनलोड किया जा सकता है।
इसमें डिस्प्ले को वेक करने और नेविगेशन के लिए एक सिंगल टच दिया गया है। फिटनेस बैंड नोटिफिकेशन्स के लिए प्रीसेट रिप्लाई को भी सपोर्ट करता है। इसमें एक म्यूजिक कंट्रोलर भी है। इसकी बैटरी 159mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक इसे सिंगल चार्ज के बाद 15 दिन तक चलाया जा सकता है।
Galaxy Fit2 पांच ऑटोमैटिक वर्कआउट्स और सैमसंग हेल्थ लाइब्रेरी में 90 तक वर्कआउट्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। Galaxy Fit2 में 5ATM वॉटर रेसिस्टेंस दिया गया है और स्विमिंग के दौरान एक्सीडेंटल ऐक्टिवेशन से बचाने के लिए इसमें वाटर लॉक मोड भी मौजूद है।
इसमें डिस्प्ले को वेक करने और नेविगेशन के लिए एक सिंगल टच दिया गया है। फिटनेस बैंड नोटिफिकेशन्स के लिए प्रीसेट रिप्लाई को भी सपोर्ट करता है। इसमें एक म्यूजिक कंट्रोलर भी है। इसकी बैटरी 159mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक इसे सिंगल चार्ज के बाद 15 दिन तक चलाया जा सकता है।
Galaxy Fit2 पांच ऑटोमैटिक वर्कआउट्स और सैमसंग हेल्थ लाइब्रेरी में 90 तक वर्कआउट्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। Galaxy Fit2 में 5ATM वॉटर रेसिस्टेंस दिया गया है और स्विमिंग के दौरान एक्सीडेंटल ऐक्टिवेशन से बचाने के लिए इसमें वाटर लॉक मोड भी मौजूद है।