रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. Aiwa MAGNIFIQ Smart TVs with Google TV Launched in India
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 जनवरी 2023 (18:56 IST)

Aiwa ने लॉन्च किया नया Google TV, जानिए फीचर्स और कीमत

Aiwa
जापानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आइवा (Aiwa) ने भारत में गूगल टीवी (Google TV) की विशेषता वाले नवीनतम मॉडल लॉन्च करके अपने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। इसकी कीमत 87990 रुपए तक है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि हाई-परफ़ॉर्मेंस बेज़ेल-लेस टीवी सीरीज़ आइवा ऑथेंटिक सिग्नेचर साउंड, क्रिस्टा टेक विज़न, एम्फीथिएटर व्यू, ब्लैक रिफ्लेक्ट, डॉल्बी और एमईएमसी जैसी सुविधाओं के साथ आती है, जो विशेष रूप से नए मॉडल में गूगल टीवी ओएस से ऑपरेट है।

आइवा मैग्निफिक गूगल टीवी 43-इंच 4के यूएचडी मॉडल की कीमत 57,990 रुपए है और 55-इंच वैरिएंट की कीमत 87,990 रुपए है।
 
उसने कहा कि नए साल के साथ ये नई सुविधा समृद्ध और हाई-टेक टेलीविजन उन समझदार ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करेंगे जो अपने एलईडी टेलीविजन सेट से शानदार तस्वीर की गुणवत्ता, सर्वोत्तम गुणवत्ता ध्वनि और असाधारण अनुभव की तलाश में हैं। नई रेंज को घरेलू और व्यावसायिक अनुप्रयोगों के लिए समान रूप से डिजाइन किया गया है।
ये भी पढ़ें
अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट संग हुई सगाई, एंटीलिया में मना जश्न, देखें photos