मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By WD

किंग ऑफ फाइटर्स XII

आईटी
WD
WD
एसएनके प्‍लेमोर डवलपर द्वारा बनाया गया और एसएनके प्‍लेमोर व इग्‍नि‍टेशन एंटरटेटमेंट द्वारा प्रकाशि‍त कि‍या गया यह गेम किंग ऑफ फाइटर्स सीरीज की अगली कड़ी है। इस गेम को प्‍लेस्‍टेशन 3 और एक्‍सबॉक्‍स 360 पर खेला जा सकता है। यह गेम सिंगल प्‍लेयर मोड और मल्‍टी प्‍लेयर मोड में खेला जाता है।

किंग्‍स ऑफ फाइटर्स XII में हर फाइट में थ्री ऑन थ्री टीम सि‍स्‍टम रखा गया है जि‍समें से प्रत्‍येक में तीन राउंड होते हैं। किंग्‍स ऑफ फाइटर्स की इस नई कड़ी में क्रि‍टि‍कल काउंटर नाम से नया सि‍स्‍टम लाया गया है।

जब कोई खि‍लाड़ी काउंटर के रूप में कि‍सी स्‍ट्रॉन्‍ग पंच के करीब पहुँचता है तो केरेक्‍टर क्रटि‍कल काउंटर मोड में चला जाता है जहाँ खि‍लाड़ी के पास अपने केरेक्‍टर से हमला करने के लि‍ए कम समय होता है। जैसे ही क्रि‍टि‍कल काउंटर का समय समाप्त होता है खि‍लाड़ी स्‍पेशल मूव के साथ गेम खत्‍म कर सकता है।

इसमें खि‍लाड़ी चाहे तो अपनी टीम बना सकता है। गेम चार बटंस के लेआउट वाला है। किंग्‍स ऑफ फाइटर्स के इस ताजा संस्‍करण में 20 केरेक्‍टर्स हैं।

केरेक्‍टर्स में एश क्रि‍मसम, ड्यू लोन, शेन वू, क्‍यो कुसानागी, बेनि‍मारु नि‍काइदो, गोरो डेमोन, लॉरी यागामी, एथेना असमि‍या, सी केनसोउ, चि‍न जेंतसाई, टेरी बोगार्ड, एंडी बोगार्ड, जो हि‍गाशी, कि‍म केफवान, रैदेन, रॉबर्ट गार्शि‍या आदि‍ शामि‍ल हैं।

चि‍त्र - वि‍कीपीडि‍या डॉट ऑर्ग से साभार