मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
  6. ईट लीड-द रि‍टर्न ऑफ मैट हैजार्ड
Written By WD

ईट लीड-द रि‍टर्न ऑफ मैट हैजार्ड

आईटी
WD
WD
ऐसे वीडि‍यो गेम बहुत कम बने है जि‍समें थ्रि‍ल और ह्यूमर दोनों का तड़का हो। ड्यूक नुकेम सीरीज के गेम्स ने इस काम में सफलता पाई है। इसी श्रृंखला का एक गेम है ईट लीड-द रि‍टर्न ऑफ मैट हैजार्ड। जि‍समें आपको फनी हरकतें करता हुआ एक्‍शन हीरो टाइप कैरेक्‍टर मि‍लता है। यह गेम अपने आप में एक एक्‍शन-गेमिंग की पैरोडी है।

ईट लीड - द रि‍टर्न ऑफ मैट हैजार्ड एक एक्‍शन गेम है जि‍से एक्‍स बॉक्‍स 360 और प्‍लेस्‍टेशन 3 पर खेला जा सकता है। इसमें मैट हैजार्ड एक प्‍लेयर कैरेक्‍टर है। ईट लीड एक थर्ड पर्सन शूटर गेम है जि‍समें खि‍लाड़ी एक मुँहफट वीडि‍यो गेम कैरेक्‍टर मैट हजार्ड की भूमि‍का निभाता है।

मैट हैजार्ड 25 वर्षों से वीडि‍यो गेम की दुनि‍या का एक लोकप्रि‍य कैरेक्‍टर रहा है। अपने ताजा गेम में वे एक जासूस बने हैं जो एक गेंग के नेता द्वारा चुराए गए पैसों का पता लगाते हैं।

इसमें मैट ओवर शोल्‍डर कैमरा दृश्‍य से गीयर्स ऑफ वार के समान दीवारों और गेम की अन्‍य चीजों के इस्‍तेमाल से लड़ता है। गेम में मैट एक प्रकार के सुरक्षा कवच का उपयोग करता है जो एक सीमा तक उसका साथ देगा। जब मैट सुरक्षा कवच में होता है तो वो अन्‍य सुरक्षा कवच को टारगेट कर सकता है और अपने आप उसकी और जाता है।

प्रत्‍येक लेवल को पार करते समय मैट एक बार में केवल दो हथि‍यार अपने पास रख सकता है। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है, नए नए हथि‍यार उपलब्‍ध हो जाते हैं जि‍न्‍हें अस्‍थाई प्रभाव के लि‍ए उपयोग कि‍या जा सकता है, जैसे ऐसी बुलेट जि‍ससे दुश्‍मन फ्रीज हो जाते हैं। ये हथि‍यार एक नि‍श्चि‍त संख्‍या में दुश्मनों को मारने के बाद मीटर भरने पर फि‍र से उपयोग कि‍ए जा सकते हैं।

ईट लीड - द रि‍टर्न ऑफ मैट हैजार्ड को वीशि‍यस सायकल सॉफ्टवेयर ने बनाया है और डी3 पब्‍लि‍शर कंपनी ने प्रकाशि‍त कि‍या है।

चि‍त्र: पि‍क्‍सेलवि‍क्‍सेन707 डॉट कॉम से साभार