• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By WD

आर्कोस 101 एक्स एस

आर्कोस 101 एक्स एस
FILE
आर्कोस ने इस टैबलेट 101 एक्स एस में डिजाइन पर फोकस किया है। यह वाकई स्लिम और दिखने में आकर्षक है। 0.31 इंच का यह टैबलेट इसके पहले वाले आईपैड से 15 प्रतिशत पतला है। इसका वजन 600 ग्राम है जोकि एप्पल के टैबलेट से भी हल्का है।

खूबिया
* ड्‍ूयूल कोर प्रोसेसर
* लॉट्‍स ऑफ रैम (1024 एमबी रैम)
* एचडीएमआई कनेक्टर फॉर टीवी आउट (मिनी एचडीएमआई (टाइप सी)

कमिया
* कैमरा नहीं है
* लो पिक्सल डेन्सिटी (149 पीपीआई)
* ऑटोमैटिक स्क्रीन ब्राइटनेस एडजस्टमेंट के लिए लाइट सेंसर नहीं है

डिजाइन
डिवाइस टाइप : टैबलेट
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रायड (4.0.3)
वजन : 600 ग्राम
लंबाई/चौड़ाई/ऊंचाई : 273/170/8 एमएम

डिस्प्ले
आकार : 10.1 इंच
रिजोल्यूशन : 1280/800 पिक्सल्स
पिक्सल डेन्सिटी : 149 पीपीआई
टच स्क्रीन : कैपेसिटिव, मल्टी टच

हार्डवेयर
प्रोसेसर : ड्‍यूल कोर, 2 मेगा हर्ट्‍ज, कोरटेक्स ए9
ग्राफिक्स : पावरवीआर एसजीX544
सिस्टम मेमोरी : 1024 एमबी रैम
बिल्ट-इन स्टोरेज : 16 जीबी
स्टोरेज एक्सपांशन :
स्लॉट टाइप : माइक्रोएसडी, माइक्रोएसडीएचसी, माइक्रोएसडीएक्ससी
मैक्सिमम कार्ड साइज : 128 जीबी

कैमरा :
फ्रंट फेसिंग कैमरा : अन्य

कनेक्टिविटी
ब्लूटूथ : 4.0
वाई-फाई : हां
यूएसबी : यूएसबी 2.0
कनेक्टर : माइक्रो यूएसबी
फीचर्स : मास स्टोरेज डिवाइस, यूएसबी होस्ट
एचडीएमआई : मिनी एचडीएमआई (टाइप सी)
अन्य : डीएलएनए, यूपीएनपी, कंप्यूटर सिंक, ओटीए सिंक
उपलब्धता : 2012 की तीसरी तिमाही तक।

इमेज : फोनएरिना डॉट कॉम