मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By WD

अब गूगल का ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम

आईटी
WDWD
नई दि‍ल्‍ली, गूगल जल्‍दी ही एक नया कंप्‍यूटर ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम जारी करने वाला है। सबसे लोकप्रि‍य सर्च इंजि‍न का यह नया प्रोडक्‍ट संभवत: माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम विंडोज को टक्‍कर देगा।

गूगल ने बताया कि‍ यह सॉफ्टवेयर क्रोम वेब ब्राउजर पर आधारि‍त होगा। इसे वि‍शेष रूप से कम कीमत वाले लैपटॉप के लि‍ए बनाया गया है जि‍न्‍हें आजकल नेटबुक भी कहा जाता है।

गूगल की इस घोषणा के बाद माइक्रोसॉफ्ट से उसकी प्रति‍योगि‍ता में तेजी आ सकती है। वेब ब्राउजर्स के अलावा इंटरनेट सर्च के मामले में भी दोनों कंपनि‍यों के बीच कड़ी प्रति‍योगि‍ता है।

ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम के अलावा गूगल अपने यूजर्स के लि‍ए जल्‍द ही ऑनलाइन स्‍प्रेडशीट और वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम्‍स भी लाने वाला है।

गूगल के इस नए ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम के अगले साल के मध्‍य में आने की संभावना है।