G20India : भारत मंडपम में भरा पानी, Video शेयर कर कांग्रेस ने कहा- ‘खोखले विकास की खुली पोल, 2700 करोड़ बहे’, तैर रहा है विकास
G-20 Bharat Mandapam Congress : कांग्रेस ने जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए नवनिर्मित भारत मंडपम में जलभराव होने का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किया और कहा कि इससे मोदी सरकार के खोखले विकास की पोल खुल गई है। वीडियो में लोगों को जलभराव वाले एक रास्ते से गुजरते देखा जा सकता है। भारत मंडपम का वीडियो साझा करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के प्रमुख बीवी श्रीनिवास ने कहा कि 'विकास तैर रहा है।'
कांग्रेस ने अपनी पोस्ट में कहा कि खोखले विकास की पोल खुल गई। जी-20 के लिए भारत मंडपम तैयार किया गया...2,700 करोड़ रुपए लगा दिए गए। एक बारिश में पानी फिर गया...।
पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मशीन की मदद से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है। बारिश भी अंतरराष्ट्रीय राष्ट्र-विरोधी साजिश में शामिल है।
उन्होंने सवाल किया कि कौन हैं ये भ्रष्ट लोग, जो इतना पैसा झटक कर इतना घटिया काम करते हैं।
चुनावी राज्य राजस्थान के टोंक जिले के निवाई में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस जलभराव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज किया।
उन्होंने कहा कि शायद, हमारे देशवासी डर से जो कह नहीं पा रहे हैं, भगवान ने कह दिया: अपना अहंकार कम करो, इस देश ने तुम्हें बनाया है...इस देश ने नेता बनाया है, इस देश को आगे रखो.. इस देश की जनता को सर्वोपरि बनाओ।
पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मुझे अच्छी तरह याद है कि राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन से 15 दिन पहले खेल गांव के फ्लैटों के बेसमेंट में जलभराव होने के कारण हमारी सरकारों - राज्य (दिल्ली) और केंद्र दोनों - को आलोचना का सामना करना पड़ा था।
उन्होंने कहा कि जी20 इंडिया 2023 कार्यक्रम के बीच में, भारत मंडपम में पानी भर गया, लेकिन मीडिया ने कोई हायतौबा नहीं मचाई।
खेड़ा ने कहा कि मोदीजी, आपने हमसे यह नहीं सीखा कि भारत पर शासन कैसे करना है, लेकिन हमें आपसे सीखना चाहिए कि मीडिया को कैसे नियंत्रित किया जाता है।
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने तंज किया कि लगभग 3,000 करोड़ रुपए की लागत से बने भारत मंडपम में आज जरा सी बारिश में ही 'विकास' तैरता हुआ दिखाई दिया।
सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों को पर्दे से ढक दिया, लेकिन कितनी भी तरकीब लगा कर अपनी करतूतों को नहीं ढक सकती। वैसे भी मोदी सरकार में कुछ भी इवेंट (कार्यक्रम) और उद्घाटन के बाद नहीं टिकता। Edited by: Sudhir Sharma