नेताओं का देव वाहन
ठेले को बनाया देव वाहन
-
महेंद्र साँघी नेताओं को अमीर-गरीब सभी देवता की भाँति पूजतेजब पड़ती जरूरत उन्हें ही दौड़कर ढूँढतेएक नेता ने अपने चमचों से कहा किउनके लिए भी चुनें एक 'प्रतीक' देव वाहनचुनाव के पहले ही चरण में भा गई विदेशी कारजो एक उद्योगपति मित्र लाए थे उपहारमगर स्वदेशी भावना के डर सेहो न सकी स्वीकारएक कार्यकर्ता ले आया पुराने मॉडल की कारतो नेताजी का जाग गया सोचबोले कार को बना लिया 'देववाहन' तोकिस मुँह माँगेंगे गरीबों के वोटएक समर्थक ने सुझाया ले आओ घोड़ागाड़ीमगर सबने कहा कि नहीं-नहींप्रचार रुक जाएगा क्योंकि गलियों में घोड़ागाड़ी माँगेगी जगह ढेर सारीएक उत्साही कार्यकर्ता अपना टेम्पो ले आयाथोड़े से चिंतन से ही यह समझ में आयाकि यह तो फैलाता है बहुत प्रदूषणसबने उसे ससम्मान वापस लौटायाक्या कोई उपयुक्त देववाहन न मिलेगानेताजी को लगने लगा डरइक्कीसवीं सदी का एक युवा समर्थकजाकर ले आया एक कम्प्यूटरसभी ने किया कम्प्यूटर को प्रणामदिए विकल्प और आँकड़े और चलाया प्रोग्रामतुरंत मॉनीटर पर अवतरित हुआ, महिमा सहितएक कलरफुल ठेलागाड़ी का चित्र और नाम।
बाजार हो या स्टेशनशहर हो या गाँव का गली-कूचाठेला हर जगह सेवा करता हुआजहाँ जरूरत वहाँ जा पहुँचाचाहे कोई इस पर सो लेचाहे इस पर सजा ले अपनी दुकानडीजल लगे न पेट्रोलचाहे जितना लाद दो सामानपाँच-पचास रुपए में यहगरीब को मिल जाताभारी जेब वालों से यह दिन मेंहजार-पाँच सौ भी खींच लाताबेरोजगारी का भी ठेलाकरता है सुंदर निदानकई डिग्रीधारी चला रहेइसी से अपनी दुकानयह सही है कि इसे धकानाहोता नहीं है आसानमगर नेताओं के आगे-पीछे तोहोते ही हैं दो-चार पहलवाननेताओं की होती है काया भारी-भरकमठेला सह सकता है आसानी से वजनऊपर से फिर यह रहता है खुलासबको आसानी से होंगे दर्शनदिखा सकती है धूप, पानी, हवा अपने हाथमगर नेताओं का तो है इनसे जन्म-मरण का साथनेता जब सड़क पर रहे, इनसे करता दो-दो हाथन्योछावर हो जाती जनता, कर देती वोटों की बरसातठेले के नीचे रहता हैएक और अतिरिक्त स्थानटाट में लपेटकर आसानी से आ सकता हैनजर बचाकर सूटकेस जैसा सामान
चुनाव बजट भी रहेगा सीमा मेंपेट्रोल पर न खर्च होगी थोड़ी सी भी चिल्लरतनिक भी कमी न आएगी शान मेंआखिर ठेला भी तो है एक फोर व्हीलरठेले से अच्छा तैयार मंच क्या किसी चुनाव सभा में मिल पाएगागली में सभा हो या नुक्कड़ पर ठेला जहाँ ठेलेंगे चला जाएगासादगी और सरलता का प्रतीक है ठेलाजो नेता पहले अपनाएगा, अवश्य विजय पाएगावोटों के लिए झोली पड़ सकती है छोटीठेला इधर से वादे ले जाएगा उधर से वोट भर लाएगाठेला सबसे श्रेष्ठ हैसब वाहनों का राजा हैक्योंकि यह रहता है आगेऔर इसे खुद इंसान धकाता हैजिस ओर होता है अधिक जोरठेला उसी ओर लुढ़क जाता हैबहुमत आधारित राजनीति के प्रतिकितनी सभ्यता दिखलाता हैठेला हमारे राजनीतिज्ञों के चरित्र से भी बहुत मेल खाता हैआज की राजनीति में हर व्यक्ति एक-दूसरे को ठेलता नजर आता हैकिसी ठेले वाले की किस्मत परकभी न खाइएगा तरसआप निन्यानवे के फेर में जागते हैंवह नींद लेता है मीठी और सरस
दूर कॉलोनियों में बसे लोगबाजार नहीं जा पाते हैंधन्यवाद ठेले वालों काजो दुकान आपके घर लाते हैंइक्कीसवीं सदी में जबमुश्किल हो जाएगा मिलना पेट्रोलयारों तब पता चलेगा आपको कि ठेला चीज है कितनी अनमोलदूसरी कमाइयाँ जहाँ लोगों कीआँखों में खटक सकती हैठेले की खरे पसीने की कमाई परमजाल जो कोई आँख उठ सकती हैकिस्मत वाले कुछ कुत्ते चाहेबड़े ड्राइंगरूमों में बिस्कुट खाते हैंसड़क के गरीब कुत्ते ठंड-बरसात मेंठेलों के नीचे ही सर छुपाते हैंगर्म रातों में बंद कमरों मेंसोना लगता है सजा।किस्मतवाले हैं वे लोग जिन्होंने चखा हैठेले पर खुली हवा में सोने का मजालाख रुपए की एक और बात हैठेले में होता है आगा-पीछा एक समानदो दिशाओं में चल सकने के कारणदल-बदल रहेगा अत्यंत आसानकम्प्यूटर द्वारा वर्णित महिमा पढ़करनेताजी को बहुत भा गया ठेलाबना लिया उसे अपना वाहनचारों ओर बस छा गया ठेला!