पहले मुर्गी आई या अंडा?
- एमके सांघी
प्रश्न : दद्दू, जरा बताइए तो पहले मुर्गी आई या अंडा? - अमोघ अग्रवाल उत्तर : देखिए जनाब अंडे के पैर या पंख तो होते नहीं कि वह अपनी मर्जी से कहीं आ-जा, हिल-डुल या उड़ सकें। आप यदि 'आने' के बाबत पूछ रहे हैं तो यह सामान्य ज्ञान की बात है कि निश्चित रूप से मुर्गी ही कहीं से चल या उड़ कर आई होगी।