एक रुपए में हवाई यात्रा
- एमके सांघी
प्रश्न : दद्दू, खबर है कि एक अप्रैल के दिन चुनिंदा बुकिंग पर स्पाइस जेट ने अपने यात्रियों को मात्र एक रुपए में हवाई सफर का सुख देने की घोषणा की है। आप क्या कहेंगे इस बारे में? उत्तर: देखिए उन्हें क्या फर्क पड़ता है। वे ऐसा अवश्य ही कर सकते हैं क्योंकि उन्हें कौन-सा रास्ते में टोल नाका चुकाना पड़ता है। कोई बस वाला एक रुपए में यात्रा करवा कर दिखाए जिसे हर 50 किलोमीटर सड़क पर तथा हर पुल पार करने पर भारी-भरकम टोल चुकाना पड़ता है।