WD
WDमैंने अनेक लोगों से सुना है, वह कहते रहते हैं कि, 'मेरे पास बहुत ही कम दोस्त हैं इतने कम जिसे आप आसानी से अपनी उँगलियों पर भी गिन सकते हो। तो कुछ लोग ऎसा भी कहते-फिरते हैं कि 'भाई साहब हम नाम ले लेकर थक जाएँगे और आप सुनते-सुनते थक जाएँगे फिर भी हमारे पक्के दोस्तों की सूची खत्म नहीं होगी।'
खैर, अगर आप इस द्वितीय श्रेणी के लोगों में से एक हैं तो समझ लीजिए कि आप दुनिया के सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हैं। आप कुछ खास हैं लेकिन यहाँ पर एक बात जरूर गौर करने लायक है कि आप अपना पक्का दोस्त किसे मानते हैं। आपके अनुसार पक्के दोस्त की परिभाषा क्या है?

ND
NDक्या आप उस व्यक्ति को तो अपना पक्का दोस्त नहीं मानते हैं जो हमेशा फेविकॉल की तरह आपके पीछे चिपका रहता है? जो अपना फालतू समय आपके पीछे खर्च करता रहता है, अगर आपके घर की छत का एक कबेलु भी टूट जाए तो वह खुद ऊपर चढ़कर उसे बदल देता है। या फिर आप उस शख्स को तो अपना पक्का दोस्त नहीं कहते ना जो पूरे सप्ताह के दौरान आपसे मिलने से कतराता रहता है।
जब भी आप उसे मिलने बुलाते हैं तो वह कोई न कोई बहाना करके आपको टाल देता है। या फिर उस शख्स को अपना सच्चा दोस्त कहते ना जो हमेशा घर के कबेलु के ठीक हो जाने के बाद आपके पास आकर खड़ा हो जाता है और गर्व से बोलता है 'यार तुम्हें मुझे पहले बताना चाहिए था, अगर मुझे मालूम होता तो मैं खुद ही कबेलु को बदल देता, खैर कोई बात नहीं अगली बार जब भी कबेलु टूट जाए तब मुझे पहले बुला लेना।'
भाई साहब कहीं आप उन लोगों को तो अपना पक्का दोस्त नहीं मानते ना जिनका चेहरा आपको न चाहते हुए भी हर दिन देखना पड़ता है। ऑफिस के बॉस की तरह जो हर दिन आपके सामने रहता है और आपको अच्छे-बुरे की नसीहत देता रहता है। आपके साथ पार्टियों में घूमता है, हर दिन आपको फोन करता रहता है।

WD
WD
WD
WD'जीवन के सुख-दुख भरे रास्तों में साथ चलने वाले तो कई लोग मिलते हैं लेकिन जो शख्स अपने कदमों के निशान आपके ह्रदय में दूर-दूर तक छोड़ जाए' मेरे अनुसार वही है आपका पक्का दोस्त।