रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2022
  4. argentina enters in fifa world cup final, beats croatia in semifinal
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 दिसंबर 2022 (13:14 IST)

FIFA वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में चला मेसी का जादू, अर्जेंटीना फाइनल में

FIFA World Cup 2022
स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी और अल्वारेज के शानदार खेल की मदद से अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फीफा विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में अर्जेंटीना का सामना फ्रांस और मोरक्को के बीच आज खेले जाने वाले सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
 
ब्राजील को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची क्रोएशिया आज बिल्कुल रंग में नजर नहीं आई। अर्जेंटीना ने आसानी से 3-0 से मैच जीतकर फाइनल का टिकट कटा दिया।
 
खेल के 34वें मिनट में मेसी ने पेनल्टी पर गोलकर अर्जेंटीना को बढ़त दिलाई। मेसी के टूर्नामेंट में 5 गोल हो गए और वे फ्रांस के एमबापे के साथ गोल्डन गोल की रेस में शामिल हो गए हैं।
 
अल्वारेज ने खेल के 39वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल किया। वह हाफ लाइन से अकेले गेंद लेकर आए और क्रोएशियाई खिलाड़ी को छकाते हुए उसे गोल पोस्ट में डाल दिया। 69वें मिनट में जूलियन अल्वारेज ने मेसी की मदद से अर्जेंटीना के लिए तीसरा गोल किया। 
 
विश्व कप 2018 की उपविजेता के खिलाफ अर्जेंटीना खिलाड़ी मैसी ने आक्रामक शुरुआत की और आधे घंटे में पेनल्टी मारने का मौका मिला। अर्जेंटीना के कप्तान और बड़े मौके के खिलाड़ी मेसी ने पूरी क्षमता के साथ फुटबॉल को गोलपोस्ट की दाहिनी तरफ दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

लुका मॉड्रिच की टीम इस गोल के बाद संभल भी नहीं सकी थी कि अल्वारेज़ पिच के बीच से बॉल को ड्रिबल करते हुए क्रोएशियाई गोल के पास पहुंच गये। गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच ने अल्वारेज़ को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फुटबॉल को लिवाकोविच के ऊपर से मारकर अर्जेंटीना की बढ़त दोगुनी कर दी।

क्रोएशिया 2-0 से पिछड़ने के बाद दबाव में था और पहला हाफ समाप्त होने से पूर्व उसने बॉल को अपने पास ज्यादा से ज्यादा रखने का प्रयास किया।

मैच के दूसरे हाफ में क्रोएशिया ने जोस्को ग्वार्डिओल की अगुवाई में शानदार रक्षण का प्रदर्शन किया, लेकिन 68वें मिनट में मेसी ने एक और प्रयास किया। मेसी ने अपने से आकार में बड़े ग्वार्डिओल को छकाते हुए फुटबॉल को क्रोएशियाई गोल के पास खड़े अल्वारेज़ तक पहुंचाया, जिन्होंने बॉल को दिशा दिखाकर गोलपोस्ट में पहुंचा दिया।

दो बार की विश्व विजेता अर्जेंटीना ने छठी बार फीफा विश्व कप के फाइनल में जगह बनायी है, जहां उसका सामना फ्रांस या मोरक्को में से किसी एक टीम से होगा।
ये भी पढ़ें
पहला टेस्ट: बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने धराशाई हुआ टॉप ऑर्ड्रर, कोहली गिल राहुल हुए सस्ते में आउट