गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2022
  4. Argentina and Netherland to face dicplinary action for bad conduct
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (12:44 IST)

FIFA WC QF में बुरे बर्ताव से बुरे फंसे अर्जेंटीना और नीदरलैंड, अब होगी कार्यवाही

FIFA WC QF में बुरे बर्ताव से बुरे फंसे अर्जेंटीना और नीदरलैंड, अब होगी कार्यवाही - Argentina and Netherland to face dicplinary action for bad conduct
ज्यूरिख/दोहा: अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने विश्व कप 2022 के क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ खराब बर्ताव के लिये अर्जेंटीना के खिलाड़ियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक जांच शुरू की है।

अर्जेंटीना शुक्रवार को लुसैल स्टेडियम में नीदरलैंड को पेनल्टी पर 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गया, लेकिन आधिकारिक समय के बाद की कार्रवाई ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

खिलाड़ियों और कोचों के बीच 90 मिनट के अंत में फील्ड पर टकराव हुआ, जिसके बाद रेफरी ने लियोनेल मेसी सहित 17 खिलाड़ियों को येलो कार्ड दिखाया।

फीफा ने अपनी जांच की पुष्टि करते हुए कहा,“फीफा अनुशासनात्मक समिति ने नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना विश्व कप मैच के दौरान फीफा अनुशासनात्मक संहिता के अनुच्छेद 12 (खिलाड़ियों और अधिकारियों के कदाचार) और 16 (मैचों में व्यवस्था और सुरक्षा) के संभावित उल्लंघनों के कारण अर्जेंटीना फुटबॉल संघ के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।”

फीफा ने कहा कि मैच के दौरान फीफा अनुशासनात्मक संहिता के अनुच्छेद 12 के संभावित उल्लंघनों को लेकर नीदरलैंड राष्ट्रीय टीम की भी जांच की जा रही है।डच टीम क्वार्टरफाइनल की हार के बाद विश्व कप से बाहर हो गयी है, जबकि अर्जेंटीना को सेमीफाइनल में क्रोएशिया का सामना करना है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
कंगारुओं का 17 T20I का विजयरथ रोकने के बाद महिला टीम ने किया 47 हजार दर्शकों का अभिवादन (Video)