गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2022
  4. Argentinian Goalkeeper Martinez made up for the match time in Penalty shoot out
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (16:01 IST)

मार्टिनेज फिर बने शूटआउट के अर्जेंटीनी स्टार, मैच में की गई गलती की भरपाई पेनल्टी बचाकर की

मार्टिनेज फिर बने शूटआउट के अर्जेंटीनी स्टार, मैच में की गई गलती की भरपाई पेनल्टी बचाकर की - Argentinian Goalkeeper Martinez made up for the match time in Penalty shoot out
लुसैल: अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज फिर से पेनल्टी शूटआउट में अपने देश के स्टार बनकर उभरे।मार्टिनेज ने विश्व कप क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ शुक्रवार को यहां वर्जिल वान डिज्क और स्टीवन बर्गुइस की पेनल्टी बचाकर अर्जेंटीना को 4-3 से जीत दिलाई। इससे पहले अतिरिक्त समय तक मैच 2-2 से बराबरी पर था।

मार्टिनेज ने कहा,‘‘ मैं पहले 90 मिनट में बचाव नहीं करके अपने साथियों के मदद नहीं कर पाया था लेकिन मुझे शूटआउट में उनकी मदद करनी थी।’’यह पहला अवसर नहीं है जबकि मार्टिनेज ने पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना को जीत दिलाई।

पिछले साल कोपा अमेरिका सेमीफाइनल में कोलंबिया के खिलाफ उन्होंने डेविनसन सांचेज़, येरी मीना और एडविन कार्डोना के शॉट रोककर अर्जेंटीना को 3-2 से जीत दिलाई थी। तब उन्होंने पेनल्टी लेने से पहले इन तीनों खिलाड़ियों पर ताने कसकर उनका ध्यान भंग करने की कोशिश की थी।अर्जेंटीना ने तब फाइनल में ब्राजील को हराकर 28 वर्षों में पहला बड़ा टूर्नामेंट जीता था।

नीदरलैंड के खिलाफ भी मार्टिनेज ने इसी तरह की रणनीति अपनाई। उन्होंने पेनल्टी शूटआउट शुरू होने से पहले अर्जेंटीना के प्रशंसकों की तरफ देखा जो जोर जोर से चिल्ला कर उनका हौसला बढ़ा रहे थे।जब बर्गुइस की पेनल्टी लेने की बारी आई तो मार्टिनेज ने उनके हाथ से गेंद लेकर उनका ध्यान भंग करने की कोशिश की। उन्होंने बर्गुइस का शॉट रोका और फिर डांस करने लग गए।मार्टिनेज ने कहा,‘‘ भगवान का शुक्र है कि मैं दो पेनल्टी बचाने में सफल रहा। मैं और पेनल्टी भी बचा सकता था।’’(एपी)
ये भी पढ़ें
ईशान किशन ने जड़ा वनडे क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक, यह रिकॉर्ड भी किए अपने नाम