शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2022
  4. Brazil Coach Tite leaves his post after teams exit from FIFA World Cup
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (13:42 IST)

5 बार के विजेता ब्राजील को सेमीफाइनल ना पहुंचा पाने वाले कोच का होगा इस्तीफा

5 बार के विजेता ब्राजील को सेमीफाइनल ना पहुंचा पाने वाले कोच का होगा इस्तीफा - Brazil Coach Tite leaves his post after teams exit from FIFA World Cup
दोहा: ब्राजील के कोच टिटे ने पुष्टि की है कि कतर फीफा फुटबाल विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में शुक्रवार को क्रोएशिया के हाथों पेनल्टी शूट में मिली हार के कारण वह पद छोड़ देंगे।इस हार से ब्राजील विश्व कप से बाहर हो गया है।

टिटे जुलाई 2016 में ब्राजील टीम के कोच बने थे और उन्होंने पहले ही विश्व कप के बाद पद छोड़ने के अपने इरादे की घोषणा की दी थी और कहा कि वह अपना निर्णय नहीं बदलेंगे।

टिटे ने पत्रकारों से कहा,“ यह बहुत मुश्किल है , मेरा कार्यकाल पूरा हो गया है और यह मैंने डेढ़ साल पहले ही कह दिया था।”उनसे जब यह पूछा गया कि आप विरासत में क्या छोड़ेंगे , 61 वर्षीय टिटे ने कहा कि इसका जवाब समय देगा।

टिटे के नेतृत्व में ब्राजील ने 2019 में कोपा अमेरिका कप खिताब की मेजबानी की और 81 मैंचो में से 61 जीते और सात हारे।

क्रोएशिया ने ब्राज़ील को विश्व कप से बाहर किया

क्रोएशिया ने शुक्रवार को फीफा विश्व कप 2022 के रोमांचक क्वार्टरफाइनल में पांच बार की चैंपियन ब्राज़ील को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 (1-1) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी।

एजुकेशन सिटी स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में आधिकारिक समय तक कोई टीम गोल नहीं कर सकी, जिसके बाद मैच अतिरिक्त समय में चला गया। नेमार (105+1वां मिनट) ने अतिरिक्त समय का पहला गोल करके ब्राज़ील को बढ़त दिला दी, लेकिन ब्रूनो पेटकोविच 116वें मिनट में बॉल को नेट में पहुंचाकर क्रोएशिया को मैच में वापस ले आये।

पेनल्टी शूटआउट में निकोला व्लासिच, लोवरो मेजर, लुका मोड्रिच और मिस्लव ओर्सिच ने क्रोएशिया के लिये गोल किये, जबकि ब्राज़ील की ओर से कासेमीरो और पेड्रो ही गोल कर सके।

क्रोएशिया के गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच ने शूटआउट में ब्राज़ील के दो प्रयास असफल किये। ब्राज़ील की चौथी पेनल्टी मार्किनोस ने ली, जिनका निशाना चूकने के कारण ब्राज़ील विश्व कप से बाहर हो गयी।सेमीफाइनल में क्रोएशिया का सामना अर्जेंटीना या नीदरलैंड में से किसी एक टीम से होगा।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
131 गेंदो में 210 रन! अपने पहले वनडे शतक में ईशान ने जड़े 24 चौके और 10 छक्के