मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2022
  4. Croatia in the quarterfinals for the second time in a row
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 दिसंबर 2022 (00:47 IST)

Japan Vs Croatia: क्रोएशिया लगातार दूसरी बार क्वार्टर फाइनल में, जापान को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया

Japan Vs Croatia: क्रोएशिया लगातार दूसरी बार क्वार्टर फाइनल में, जापान को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया - Croatia in the quarterfinals for the second time in a row
दोहा। क्रोएशिया के गोलकीपर डोमिनिक लिवाकोविच ने फुटबॉल विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में शानदार खेल दिखाते हुए 3 गोल बचाए और अपनी टीम को अंतिम 8 में पहुंचा दिया। नियमित समय में स्कोर 1-1 से बराबर रहा। इसके बाद अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें गोल करने में विफल रही। पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने जापान को 3-1 से शिकस्त दी।
 
क्रोएशिया की ओर से निकोला व्लासिच, मार्सेलो ब्रोजोविच और मारियो पसालिच गोल करने में सफल रहे तो वहीं जापान के लिए सिर्फ ताकुता असानो ही गोल कर सके। टीम के लिए तुकामि मिनामिनो, कौरु मितोमा और माया योशिदा गोल करने में विफल रहे। क्रोएशिया के लिए मार्को लिवाजा गोल करने से चूक गए।
 
पिछले विश्व कप के दौरान क्रोएशिया की टीम 3 बार अतिरिक्त समय तक चले मैचों को जीती थी और 2018 की उपविजेता ने एकबार फिर ऐसे मैचों में अपनी बादशाहत कायम की। यूरो और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों के नॉकआउट चरण में पिछले 8 में से टीम की यह 7वीं जीत है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
FIFA world cup : दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर ब्राजील अंतिम 8 में, क्रोएशिया से होगा मुकाबला