गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ishan Kishan makes his maiden ODI hundred a double delight
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (15:51 IST)

131 गेंदो में 210 रन! अपने पहले वनडे शतक में ईशान ने जड़े 24 चौके और 10 छक्के

131 गेंदो में 210 रन! अपने पहले वनडे शतक में ईशान ने जड़े 24 चौके और 10 छक्के - Ishan Kishan makes his maiden ODI hundred a double delight
ईशान किशन पिछले महीने ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घरेलू मैदान रांची में शतक चूक गए थे लेकिन आज जब बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में उनको रोहित शर्मा की जगह मौका मिला तो उन्होंने इस मौके को खूब भुनाया।

85 गेंदो पर उन्होंने अपना पहला वनडे शतक बनाया और इसके बाद वह खेलते ही चले गए। उन्होंने सिर्फ 126 गेंदो में इस शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया। तेज गेंदबाज हो या फिर स्पिनर उन्होंने हर बांग्लादेश गेंदबाज की क्लास ली।वह 131 गेंदो में 24 चौके और 10 छक्के मारकर पवैलियन लौट गए।
इससे पहले भारत को शिखर धवन के रूप में शुरुआती झटका लगा था जब बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने भारत के खिलाफ शनिवार को यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।बांग्लादेश ने अपनी टीम में दो बदलाव किए । उसने नासुम अहमद और नजमुल हुसैन शंटो की जगह तास्किन अहमद और यासिर अली को अंतिम एकादश में शामिल किया ।

रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत ने भी दो बदलाव करके रोहित और दीपक चाहर के स्थान पर ईशान किशन और कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया है।बांग्लादेश शुरुआती दोनों में जीतकर पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर चुका है।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने 3 साल बाद वनडे और बांग्लादेश के खिलाफ लगाया शतक