रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. KL Rahuls relcutance to open triggers a shaky start for India against Bangladesh
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (12:36 IST)

केएल राहुल ने नहीं की तीसरे वनडे में ओपनिंग, भारत को भुगतना पड़ा शुरुआती खामियाजा

केएल राहुल ने नहीं की तीसरे वनडे में ओपनिंग, भारत को भुगतना पड़ा शुरुआती खामियाजा - KL Rahuls relcutance to open triggers a shaky start for India against Bangladesh
चटगांव: कप्तान केएल राहुल ने रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में सलामी बल्लेबाजी से परहेज रखा जिसके कारण दो बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन और शिखर धवन को मैदान पर उतरना पड़ा। पहले ही ओवर में भारत को धवन का विकेट मेहंदी के हाथों गंवाना पड़ा।

दरअसल दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज को देखते हुए बांग्लादेशी कप्तान ने ऑफ स्पिन करने वाले मेहंदी को पहले ओवर में गेंद थमा दी और उन्होंने पहले ही ओवर में शिखर धवन को पगबाधा आउट कर दिया।इससे पहले बंगलादेश के कप्तान लिटन दास ने शनिवार को तीसरे एकदिवसीय मैच में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया।

लिटन ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। ऐसा लग रहा है कि विकेट पर कुछ घास है। जल्दी विकेट लेने की जरूरत है। टीम में दो बदलाव किये हैं। बस हमें अपना सामान्य खेल खेलना है।"

भारत के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा, "जाहिर तौर पर टीम में दो बदलाव हैं। रोहित और दीपक चोटिल हैं इसलिये ईशान और कुलदीप टीम में आये हैं। एक टीम के रूप में हमारे पास हमेशा गुणवत्ता रही है। हम हमेशा जीतना चाहते हैं और देश के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसा नहीं होता। ऐसा कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं है जिसमें दबाव न हो। यह नया विकेट और अलग परिस्थितियां हैं। हमारे लिये आकलन करना और उन पर वापस दबाव बनाना महत्वपूर्ण है। भारतीय क्रिकेट ने वर्षों से यही किया है।"

भारतीय एकादश : शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

बंगलादेश एकादश : अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), यासिर अली, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।
ये भी पढ़ें
जिस अमेरिकी पत्रकार को स्टेडियम में आने से था रोका, उसकी कतर में हुई मौत