सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2022
  4. Soccer journalist who was denied entry in stadium dies during FIFA World Cup coverage
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (12:54 IST)

जिस अमेरिकी पत्रकार को स्टेडियम में आने से था रोका, उसकी कतर में हुई मौत

जिस अमेरिकी पत्रकार को स्टेडियम में आने से था रोका, उसकी कतर में हुई मौत - Soccer journalist who was denied entry in stadium dies during FIFA World Cup coverage
दोहा: अमेरिका के पत्रकार ग्रांट वाहल का कतर में फीफा फुटबाल विश्व कप में कवरेज के दौरान निधन हो गया है।यूएस सॉकर ने शुक्रवार शाम अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक बयान में कहा, "पूरे यूएस सॉकर परिवार को यह जानकर दुख हुआ है कि हमने ग्रांट वाहल को खो दिया है।"

"ग्रांट ने फुटबॉल को अपना जीवन लिया और उनका शानदार लेखन अब हमारे साथ नहीं रहेगा।"

यूएस सॉकर ने वाहल के जुनून और खेल में विश्वास की प्रशंसा की और उनकी पत्नी सेलीन गाउंडर और उनके प्रियजनों के साथ अपनी संवेदना साझा की।
गाउंडर ने यूएस सॉकर के बयान को ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा: "मैं अपने पति ग्रांट वाहल के फुटबॉल परिवार और इतने सारे दोस्तों के समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं, मैं पूरी तरह सदमे में हूं।"

उनकी वेबसाइट के अनुसार वाहल ने पहले स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के लिए फुटबॉल को कवर किया था, जिसमें 11 विश्व कप शामिल थे और खेल पर दो किताबें लिखीं।

इससे पहले शुक्रवार को वाहल ने अर्जेंटीना-नीदरलैंड क्वार्टर फाइनल मैच के बारे में ट्वीट किया था।
उन्होंने एलजीबीटीक्यू अधिकारों के समर्थन में एक इंद्रधनुषी टी-शर्ट पहनी हुई थी, इसलिए उन्हें विश्व कप मैच में प्रवेश से इनकार कर दिया था।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मचारियों ने टी शर्ट बदलने के लिए कहा था क्योंकि "इसकी अनुमति नहीं है," और उनका फोन ले लिया था। वाहल ने कहा कि उन्हें हिरासत में लेने के 25 मिनट बाद रिहा कर दिया गया। इसके लिए स्टेडियम में फीफा के एक प्रतिनिधि और सुरक्षा दल के एक वरिष्ठ सदस्य ने माफी मांगी थी।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
12 साल बाद जयदेव उनदकट को आया टीम इंडिया में खेलेने का बुलावा