• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hema malini revealed that she was pregnant during the shooting of satte pe satta
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (12:27 IST)

प्रेग्नेंसी के दौरान हेमा मालिनी ने की थी इस सुपरहिट फिल्म की शूटिंग

hema malini film satte pe satta hema malini pregnancy isha deol indian idol 13 entertainment
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी जल्द ही सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' में अपनी बेटी ईशा देओल के साथ नजर आने वाली हैं। शो में हेमा मालिनी अपनी हिट फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के बारे में बात करती नजर आएंगी। उन्होंने खुलासा किया कि क्यों यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है।

 
शो की कंटेस्टेंट अनुष्का पात्रा महानायक अमिताभ बच्चन का गेटअप में 'सत्ते पे सत्ता' के गाने 'प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया' गाने पर परफॉर्म करती नजर आएंगी। इसके बाद हेमा मालिनी बताती हैं कि सभी को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी। शूटिंग के समय मैंने भी इसे काफी एंजॉय किया था। 
 
इसके बाद हेमा मालिनी खुलासा करती हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह प्रेग्नेंट थीं। उन्होंने कहा, फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' की सबसे खूबसूरत बात यह थी कि उस समय एशा (ईशा देओल) होने वाली थी। इस मूवी की शूटिंग कश्मीर में हो रही थी और तब श्रीनगर बहुत खूबसूरत था, जहां ओबेरॉय होटल के पास एक फॉर्महाउस था, जहां हम रुके हुए थे। हमने गुलमर्ग और पहलगाम में भी शूटिंग की थी। मैं बताना चाहूंगी कि कश्मीर जन्नत है और कश्मीर के लोग बड़े प्यारे हैं।’
 
बता दें कि साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' में हेमा मालिनी के साथ अमिताभ बच्चन, सचिन पिलगांवकर, अमजद खान, शक्ति कपूर, कंवलजीत सिंह जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल निभाया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन की 'भोला' से बॉलीवुड डेब्यू कर रहीं अमाला पॉल, शुरू की फिल्म की शूटिंग