मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2022
  4. france beats england, enters in fifa world cup semifinal
Written By
Last Updated : रविवार, 11 दिसंबर 2022 (08:43 IST)

फ्रांस लगातार दूसरी बार फीफा विश्वकप के सेमीफाइनल में, मोरक्को से होगी फाइनल के लिए जंग

फ्रांस लगातार दूसरी बार फीफा विश्वकप के सेमीफाइनल में, मोरक्को से होगी फाइनल के लिए जंग - france beats england, enters in fifa world cup semifinal
डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस र्क्वाटर फाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी बार फीफा विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंच गया। यहां उसका सामना मोरक्को से होगा। फ्रांस ने वर्ल्ड कप में पहली बार इंग्लैंड को हराया है। इससे पहले 1966 और 1982 में इंग्लैंड ने फ्रांस को हराया था।
 
फ्रांस के ओरेलियेन चुआमेनी ने मैच के 17वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। मैच के दूसरे हॉफ में मिले पेनल्टी शूट पर गोल दागकर हैरी कैन ने इंग्लैंड के लिए मैच बराबरी पर ला दिया। 78वें मिनट में फ्रांस के ओलिवर जिरूड ने गोल कर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।
 
वहीं र्क्वाटर फाइनल में पुर्तगाल को 1-0 से हराकर मोरक्को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बन गई। यह टीम फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है और उसने इस विश्व कप में अपने सफर के दौरान एक भी मैच नहीं हारा है।
 
इस तरह फ्रांस ने लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। अब 14 दिसंबर फ्रांस का सामना सेमीफाइनल में मोरक्को से होगा। वहीं, 13 दिसंबर को अर्जेंटीना की टीम क्रोएशिया से भिड़ेगी। 
Edited by : Nrapendra Gupta