गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian top order falters in the opening session of the first test
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 दिसंबर 2022 (14:26 IST)

पहला टेस्ट: बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने धराशाई हुआ टॉप ऑर्ड्रर, कोहली गिल राहुल हुए सस्ते में आउट

पहला टेस्ट: बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने धराशाई हुआ टॉप ऑर्ड्रर, कोहली गिल राहुल हुए सस्ते में आउट - Indian top order falters in the opening session of the first test
ढाका: भारत ने लंच के बाद 40 आेवार में चार विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया और मेजबान बंगलादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार से चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है।बंगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले दिन लंच तक टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। लंच के बाद शुरू हुए सत्र में ऋषभ पंत 46 पर आउट हो गए और भारत का चौथा विकट गिर गया। ऋषभ के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा 27 और श्रेयेश अय्यर 10 के निजी स्कोर पर क्रीज पर डटे हैं।

भारतीय टीम में केएल राहुल की अगुआई में तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाज को साथ टीम इंडियामैदान पर उतरेगी। बांग्लादेश के लिए जाकिर हसन डेब्यू कर रहे हैं।

इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहला एक घंटा टीम इंडिया के नाम रहा। इसके बाद तीन विकेट गिरे और बंगलादेश ने शानदार वापसी की। भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग शुभमन गिल, केएल राहुल ने की। शुरुआती एक घंटे में केएल राहुल और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन सात रन के अंतराल में टीम इंडिया के तीन विकट गिरने पर टीम लडखडा गयी।

भारत का पहला विकेट 14वें ओवर के दूसरी गेंद पर शुभमन गिल के रूप में गिरा। गिल को 20 रन के निजी स्कोर पर ताइजुल इस्लाम की गेंद पर यासिल अली ने कैच कर आउट किया। टीम इंडिया को दूसरा झटका कप्तान केएल राहुल के रूप में लगा। वह भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए और 22 रन बनाकर खालिद अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए। टीम इंडिया ने महज चार रन और जोड़कर दूसरा विकेट पर 45 रन पर खो दिया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली टीम को संभालने के लिए मैदान पर उतरे थे लेकिन विराट कोहली अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और एक रन पर तैजुल इस्लाम की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। लंच से पहले भारत ने तीन विकेट खोकर 85 रन बना लिए थे। लंच के बाद ऋषभ पंत का विकेट गिरा उन्हें मेहदी हसन ने 46 रन के निजी स्कोर पर क्लीनबोल्ड किया। ऋषभ अर्द्धशतक से महज चार रन दूर थे। भारत को चौथा विकेट 112 रन पर गिरा।

इस श्रृंखला का नतीजा भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावना मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा। भारत इस श्रृंखला में रोहत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बमराह ओर ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा के बिना उतरा है। ये सभी खिलाड़ी चोटिल हैं। भारत अभी डब्ल्यूटीसी तालिका में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बाद चौथे स्थान पर चल रहा है। टीम को अगर जून में होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे बांग्लादेश के खिलाफ दोनों और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चारों टेस्ट जीतने होंगे।(वार्ता)

टीम इंडिया प्लेइंग 11 में शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज हैं। जबकि बंगलादेश की प्लेइंग 11 में जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन शामिल हैं।