शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Neymars emotional break down after costa rica match
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 जून 2018 (13:28 IST)

नेमार के आंसुओं का राज, अंतिम पलों में गोल दाग कर रो पड़े थे मैदान पर ही...

नेमार के आंसुओं का राज, अंतिम पलों में गोल दाग कर रो पड़े थे मैदान पर ही... - Neymars emotional break down after costa rica match
ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार कोस्टारिका के खिलाफ मैच के अंतिम मिनिट में गोल दागने के बाद मैदान पर ही रोने लगे थे। इस पर सोशल मीडिया में जमकर खबरे चल रही थी। शुक्रवार को फुटबॉल विश्व कप में कोस्टा रिका को 2-0 से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।  
अब नेमार ने अपने रोने की वजह का खुलासा किया। उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ खुशी के आंसू नहीं थे, बल्कि इसके पीछे मेरी विश्व कप के लिए फिट होने की संघर्ष की दास्तान भी थी।' 
 
मैच के बाद नेमार ने सोशल मीडिया पर अपने इस तरह सिर पकड़कर बैठने की वजह का खुलासा किया। उन्होंने लिखा, हर कोई नहीं जानता कि मैं किसी स्थिति से गुजरकर यहां पहुंचा हूं। ये आंसू खुशी, दृढ़ इच्छाशक्ति और अपने संघर्ष के थे। मेरे लिए जीवन कभी भी आसान नहीं रहा तो अब क्यों होता।
ये भी पढ़ें
बॉल टैंपरिंग: चांदीमल की अपील खारिज, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे