गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. World Cup Football 2018, Yuvraj Singh,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 जून 2018 (08:17 IST)

विश्व कप में ब्राजील की वजह से फ्रांस का समर्थन कर रहे हैं युवराज सिंह

विश्व कप में ब्राजील की वजह से फ्रांस का समर्थन कर रहे हैं युवराज सिंह - World Cup Football 2018, Yuvraj Singh,
नई दिल्ली। विश्व कप फुटबॉल का खुमार भारतीय क्रिकेटरों के भी सिर चढ़कर बोल रहा है और चैम्पियन क्रिकेटर युवराज सिंह फीफा विश्व कप में अपनी पसंदीदा टीम ब्राजील की बजाय फ्रांस का समर्थन कर रहे हैं। इसकी वजह है मैनचेस्टर युनाइटेड के उनके पसंदीदा खिलाड़ी पॉल पोग्बा जो फ्रांस के लिए खेलते हैं।


युवराज ने यू-ट्यूब चैनल स्पोर्टस्क्रीनइंडिया से कहा, ‘पिछले कुछ विश्व कप में मैं ब्राजील के साथ था लेकिन इस साल फ्रांस का समर्थन कर रहा हूं। इसका कारण हैं पॉल पोग्बा जो मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी हैं।’ फुटबॉल के शौकीन युवराज अक्सर मैनचेस्टर युनाइटेड के प्रीमियर लीग मैच देखने ओल्ड ट्रैफर्ड जाते रहते हैं।

भारतीय टीम अभ्यास के दौरान भी फुटबॉल खेलती है। युवराज ने अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के फुटबॉल कौशल पर भी टिप्पणी की। भारत की विश्व कप 2011 जीत के नायक ने कहा, ‘विराट बहुत फिट है और तेजी से दौड़ सकते हैं लेकिन वह गोल नहीं कर सकते। उनके पास कौशल है लेकिन फिनिशिंग नहीं है। उन्हें इस पर काम करना होगा।’
उन्होंने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या फुटबॉल के लिए नहीं बने हैं। उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह को फुटबॉल नहीं खेलना चाहिए। हार्दिक पांड्या भी खराब फुटबॉलर है। उसे अपने खेल में सुधार करना होगा।’

उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘रोहित शर्मा भयानक फुटबॉल खिलाड़ी है। वह गेंद पास कर देते हैं और हिलते भी नहीं हैं। हमेशा ऑफ साइड में खड़ा रहते हैं। जहीर खान भी दौड़ना नहीं चाहते। आशीष नेहरा को तो खेलना ही नहीं चाहिए। जब भी फुटबॉल खेलते हैं, चोटिल हो जाते हैं।’ यह पूछने पर कि उनकी नजर में अच्छा फुटबॉलर कौन है? युवराज ने कहा, ‘माही( धोनी) बेहतरीन फुटबॉलर हैं।’ 
ये भी पढ़ें
ममता ने भाजपा को उग्रवादी संगठन बताया, लगाया धार्मिक आधार पर लोगों को बांटने का आरोप