सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Neymar football player Brazil
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 जून 2018 (22:33 IST)

FIFA WC 2018 : नेमार को रोकने में सफल रही स्विट्जरलैंड की टीम

FIFA WC 2018 : नेमार को रोकने में सफल रही स्विट्जरलैंड की टीम - Neymar football player Brazil
सेंट पीटर्सबर्ग। दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉल खिलाड़ी ब्राजील के नेमार के खिलाफ स्विट्जरलैंड के खिलाड़ियों ने रविवार को विश्व कप के मैच में इतने फाउल (हमले) किए कि वे लंगड़ाते हुए दिखे। नेमार ने हालांकि पत्रकारों के कहा कि चिंता की कोई बात नहीं।
 
 
इस बात पर संदेह है कि नेमार अपने देश को 6ठा विश्व कप खिताब दिलाने के अभियान में योगदान दे पाएंगे कि नहीं? रविवार के मैच में स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी उन्हें बांधने में सफल रहे। चोटिल होने के कारण विश्व कप के अभ्यास मैचों से पहले उन्होंने 4 महीने तक कोई प्रतिस्पर्धी फुटबॉल भी नहीं खेला था।
 
रोस्तोव आन दोन में खेले गए इस मुकाबले में स्विट्जरलैंड की टीम 5 बार की चैंपियन ब्राजील को 1-1 की बराबरी पर रोकने में कामयाब रही। ब्राजील ने पहले हॉफ में फिलीपे काउटिन्हो के 17वें मिनट में किए गए गोल की मदद से हॉफ टाइम तक 1-0 से बढ़त बना ली थी लेकिन स्विट्जरलैंड के लिए स्टीवन जुबेर ने 50वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।
 
मैच में मध्यांतर से पहले आखिरी मिनट में नेमार के पास गोल करने का सुनहरा मौका था लेकिन थियागो सिल्वा से मिले पास पर वे गोल करने में नाकाम रहे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : मिस्टर माइक्रो पिग ने की सेमीफाइनलिस्ट की भविष्यवाणी