मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Brazil Costa Rica FIFA World Cup Football Tournament
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 जून 2018 (20:32 IST)

FIFA WC 2018 :आखिरकार ब्राजील को तीन मैचों के बाद मिली जीत, इंजुरी टाइम में कोस्टारिका को 2-0 से हराया

FIFA WC 2018 :आखिरकार ब्राजील को तीन मैचों के बाद मिली जीत, इंजुरी टाइम में कोस्टारिका को 2-0 से हराया - Brazil Costa Rica FIFA World Cup Football Tournament
सोची। रैफरी ने 5 बार की चैंपियन ब्राजील को पेनल्टी देने के बाद खुद ही पेनल्टी खारिज कर दी थी लेकिन फिलिप कोटिन्हो और नेमार के इंजुरी समय में दागे गए गोलों के दम पर ब्राजील ने फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को कोस्टारिका के खिलाफ ग्रुप 'ई' के मैच में 2-0 से शानदार जीत हासिल कर ली।
 
 
ब्राजील की इस विश्व कप में यह पहली जीत और नेमार का पहला गोल है। ब्राजील के ग्रुप में 4 अंक हो गए हैं और अगले राउंड में जाने का उसका दावा मजबूत हो गया है।

कोस्टारिका की यह लगातार दूसरी हार है और वह विश्व कप से बाहर हो गया है। कोस्टारिका को अपने ओपनिंग मैच में सर्बिया से 0-1 से हार झेलनी पड़ी थी जबकि ब्राजील को स्विट्जरलैंड ने 1-1 के ड्रॉ पर रोक दिया था।
 
सेंट पीटर्सबर्ग में खेले गए इस मुकाबले में 5 बार की चैंपियन ब्राजील की टीम मैच में लगातार मौके चूक रही थी और 77वें मिनट में रैफरी ने बॉक्स में नेमार को गिराए जाने के कारण ब्राजील को पेनल्टी भी दे दी थी।
लेकिन कोस्टारिका के खिलाड़ियों ने इसका जोरदार विरोध किया जिसके बाद रैफरी ने खुद साइड लाइन के बाहर जाकर टीवी पर रिप्ले देखे। रैफरी ने फिर मैदान पर लौटकर पेनल्टी को खारिज कर दिया।
 
ब्राजील की टीम और नेमार इसके बाद काफी निराश नजर आए लेकिन उन्होंने कोस्टारिका पर अपने हमले जारी रखे जिसका फायदा उन्हें इंजुरी समय में मिल गया। निर्धारित 90 मिनट में कोई गोल नहीं हुआ और मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था लेकिन मैच ने नाटकीय ढंग से पलटा खाया और ब्राजील ने इंजरी समय में 2 गोल दाग दिए।
 
फिलिप कोटिन्हो ने इंजुरी समय के पहले ही मिनट में मिले मौके का फायदा उठाते हुए 6 मीटर की दूरी से ब्राजील को बढ़त दिलाने वाला गोल दाग दिया। नेमार ने इसके 6 मिनट बाद वॉली लगाकर ब्राजील का दूसरा गोल कर दिया।
ये भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 2 नई गेंदों पर छेड़ी बहस