गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. fifa world cup 2018 Costa Rica and Switzerland match preview
Written By
Last Modified: रूस , मंगलवार, 26 जून 2018 (12:47 IST)

FIFA 2018: कोस्टारिका के खिलाफ एक अंक हासिल करने उतरेगा स्विट्जरलैंड

FIFA 2018: कोस्टारिका के खिलाफ एक अंक हासिल करने उतरेगा स्विट्जरलैंड - fifa world cup 2018 Costa Rica and Switzerland match preview
स्विट्जरलैंड विश्व कप के नाकआउट में अपनी जगह पक्की करने के लिये कोस्टारिका के खिलाफ बुधवार को ग्रुप-ई के मैच में कम से कम एक अंक हासिल करने की कोशिश करेगा।
 
 
जब सभी की निगाहें ब्राजील और सर्बिया के मैच पर टिकी होंगी तब स्विट्जरलैंड अंतिम-16 में जगह पक्की करने की कोशिश करेगा। इसके लिए उसे कोस्टारिका के खिलाफ ड्रॉ या जीत की जरूरत है। कोस्टारिका अपने पहले दोनों मैच गंवाकर पहले ही नाकआउट की दौड़ से बाहर हो चुका है। 
 
अगर स्विट्जरलैंड टीम बड़ी जीत दर्ज करती है तो वह ग्रुप में शीर्ष पर भी पहुंच सकती है और ऐसे में दूसरे दौर में उसे मौजूदा चैंपियन जर्मनी से भिड़ना पड़ सकता है। अगर ब्राजील की टीम सर्बिया को हरा देती है तो स्विस टीम कोस्टारिका से हारने पर भी नाकआउट में पहुंच जाएगी।
 
स्विट्जरलैंड ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने ब्राजील को बराबरी पर रोका और फिर सर्बिया पर जीत दर्ज की। यही नहीं उसके तीन खिलाड़ियों जरदान शाचिरी, ग्रेनिट हाका और स्टीफन लिचस्टनेर को फीफा ने केवल जुर्माना लगाकर छोड़ दिया।
 
शाचिरी और हाका पर सर्बिया के खिलाफ 2-1 की जीत के दौरान अल्बानियाई ध्वज के प्रतीक का चिन्ह बनाने का आरोप लगा था। लिचस्टनेर ने भी उनके साथ जश्न मनाया था। इन तीनों पर दो मैच का प्रतिबंध लग सकता था लेकिन फीफा ने उन पर ‘खेल भावना के विपरीत व्यवहार’ करने पर जुर्माना लगाया।
 
कोस्टारिका अपने दोनों मैच गंवाने के बाद अब प्रतिष्ठा की खातिर मैदान पर उतरेगा। पिछली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची कोस्टारिका की टीम अब तक एक भी गोल नहीं कर पायी। इससे पहले केवल 2006 में वह एक भी गोल या अंक हासिल करने में नाकाम रही थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
FIFA 2018: रोनाल्डो को लाल कार्ड न देने से ईरान का पुर्तगाली कोच खफा