• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Denilo out of Brazils fifa world cup team World Cup team
Written By
Last Modified: कजान , शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (16:30 IST)

FIFA WC 2018 : चोटिल डेनिलो ब्राजील की विश्व कप टीम से बाहर

FIFA World Cup
कजान। ब्राजील के डिफेंडरी डेनिलो ट्रेनिंग के दौरान चोटिल होने के कारण फुटबॉल विश्व कप में अब टीम के लिए नहीं खेलेंगे। ब्राजीलियन फुटबॉल महासंघ (सीबीएफ) ने टखने की चोट के कारण डेनिलो के अब विश्व कप में ना खेलने की पुष्टि की है।
 
गुरूवार को डेनिलो के बाएं टखने में चोट लग गई थी। अब वह आज बेल्जियम के खिलाफ यहां होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच में नहीं खेलेंगे।
 
26 वर्षीय डेनिलो हाल में ही कूल्हे की चोट से उबरे थे और ग्रुप स्टेज के ब्राजील के आखिरी दो मैचों में नहीं खेले थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : अमिताभ बच्चन बने फीफा के लिए ज्योतिषी