मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. diwali fashion ideas
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (18:33 IST)

Diwali 2021 : दीपावली पर जरूर फॉलो करें ये 5 फैशन टिप्‍स, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

Diwali 2021 : दीपावली पर जरूर फॉलो करें ये 5 फैशन टिप्‍स, दिखेंगी सबसे खूबसूरत - diwali fashion  ideas
दिवाली का त्योहार शुरू हो गया है। ऐसे में समय बहुत कम है लेकिन कई बार आखिरी वक्त पर तैयारी नहीं हो पाती है। दिवाली का मौका है, भारतीय त्योहार है तो परिधान भी उस अनुसार भारतीय ही होंगे। उस दिन क्‍या पहनें, किस तरह की हेयर स्टाइल कर सकते हैं..इस तरह चीजों को एलिमिनेट करके आप कम वक्त में भी खूबसूरत लग सकती है और सभी तैयारी कर सकते हैं। अगर आपके पास वक्त  नहीं है तो इन 5 टिप्स को फॉलो करके अपने काम को आसान बना सकती है। और दिवाली पर खूबसूरत नजर आ सकती हैं..तो चलिए जानते हैं क्‍या है 5 फैशन टिप्स-

- दिवाली के दिन आउटफिट - जी हां, दिवाली के दिन आप साड़ी, लहंगा, स्कर्ट के साथ लॉन्ग कुर्ती पहन सकती है। रफल साड़ी भी काफी ट्रेंड में है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप साड़ी पहनने के साथ स्‍टाइलिश भी लग सकती है।

- रंगों का चयन - है। कलर एकदम इस दिन आप लाल और पीला, लाल और हरा, गुलाबी और हरा रंग का कॉम्बिनेशन पहन सकती खिलकर आएगा। फेस्टिव सीजन में चटक कलर ज्यादा अच्छे लगते हैं। अगर आप लाइट कलर पहनना चाहती है तो बेबी पिंक, बादामी रंग या ऑफ व्हाइट कलर पहन सकती है।

- हेयर स्टाइल - इस दिन आप अपनी ड्रेस के अनुसार जरूरी हेयर स्टाइल करेंगे। इसके अलावा साइड ब्रेड बना सकती है, खुले बाल रखकर छोटा-सा क्‍लच लगा सकती है, बन बना सकती है। आप सिंपल हेयर रखकर हेयर एसेसरीज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बाजार में कई तरह के स्टाइलिश हेयर एसेसरीज उपलब्‍ध है।

- मेकअप टिप्‍स - शाम के वक्‍त पूजा करते हैं तो लाइट मेकअप रखें। पिंक शेड लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें। क्‍योंकि भारतीय परिधानों के साथ यह कलर उठकर आता है। अधिक ड्रामेटिक मेकअप की बजाए मिनिमल मेकअप रखें।

- जूलरी - इस दिन एथेनिक ड्रेस के साथ ट्रेडिशनल जूलरी भी पहन सकते हैं। इन दिनों ऑक्सिडाइज्ड जूलरी भी ट्रेंड में है। वह भी आप कैरी कर सकती है। साथ ही आपका ब्लाउज स्टाइलिश है तो सिर्फ हैवी ईयरिंग्स भी पहन सकती है। जो आपको सिंपल और एलिगेंट लुक देगा।
ये भी पढ़ें
नई पार्टी बनाकर कैप्टन खुद का और मनप्रीत बादल का इतिहास दोहराएंगे!