शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. Christmas Look
Written By

क्रिसमस पर वाइन कलर की ड्रेस को करें कैरी और पाएं स्टाइलिश लुक

क्रिसमस पर वाइन कलर की ड्रेस को करें कैरी और पाएं स्टाइलिश लुक - Christmas Look
क्रिसमस के खास मौके पर हर लड़की काफी उत्साहित रहती है। इस मौके पर खुद के लुक को लेकर भी कई दिनों से तैयारियां करना शुरू कर देती हैं। ताकि इस खास दिन में किसी तरह की कोई कमी न रह जाएं। वहीं ड्रेस में कलर  का ध्यान जरूरी होता है, कि कौन-सा कलर आपकी खूबसूरती को और ज्यादा निखारेगा। अगर आप भी अपने क्रिसमस ड्रेस में कलर के बारे में सोच रही है तो वाइन कलर को अपने लुक का हिस्सा बना सकती है, क्योंकि जरूरी नहीं हर क्रिसमस पर आप एक ही कलर को ट्राई करें, कुछ डिफरेंट भी आपको कैरी करना चाहिए....
 
अगर आप चाहती है अपने लुक्स को कुछ चेंज करना तो आप इस बार क्रिसमस पर वाइन कलर ट्राई कर सकती है। वाइन कलर आपको क्लासी लुक देता है। तो आइए जानते है कुछ टिप्स कि कैसे करें वाइन कलर को कैरी......
 
आप चाहे तो वाइन कलर को इंडियन वियर में कैरी कर सकती है। आप कुर्ती और वेलवेट बॉटम के साथ स्टाइलिश लुक पा सकती है। वाइन कलर के सूट स्टाइल आपको एक बेहद खूबसूरत लुक देगा।
 
अगर यंग गर्ल है तो आप इस क्रिसमस पार्टी में वाइन कलर की शार्ट ड्रेय वियर कर सकती है। और इसके साथ आप ब्लैक हील्स को भी कैरी कर सकती है, लेकिन इस बात का जरूर ख्याल रखें कि आप हील्स में कंम्फर्ट है कि भी नहीं.... वहीं मेकअप की बात करें तो आप इस ड्रेस के साथ ब्राइट चैरी रेड कलर की लिपस्टिक अप्लाई कर सकती है। साथ ही हेयर स्टाइल में स्ट्रेट या ओपन साइड पार्टिंग लुक कैरी कर सकती है।
 
आप क्रिसमस पार्टी में वाइन कलर के गाउन को भी वियर कर सकती है। ये काफी स्टाइलिश लुक देगा। डीप नेक और फुल स्लीव्स गाउन आपको स्टनिंग लुक देगा। ख्याल रखें आप गाउन के साथ अपना मेकअप लाइट रखें। 
 
आप क्रिसमस पार्टी में  वाइन कलर की वेलवेट नीलेंथ वनपीस आउटफिट ड्रेस कैरी कर सकती है। इसके साथ भी आप अपने मेकअप को लाइट और हेयर स्टाइल साइड पार्टिंग लुक दे सकती है।