शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. Slim Look Tips
Written By

साड़ी में दिखना हैं स्लिम, तो फॉलो करें ये फैशन टिप्स

साड़ी में दिखना हैं स्लिम, तो फॉलो करें ये फैशन टिप्स - Slim Look Tips
साड़ी अधिकतर महिलाओं की पहली पसंद होती है, ये हमेशा फैशन में इन भी रहती है। वहीं साड़ी एक ऐसी आउटफिट है जो खूबसूरत दिखाने में मदद करती है। वहीं कुछ महिलाएं इस तरह से साड़ी पहनती हैं वो बेहद मोटी नजर आती हैं। ऐसे में उनका पूरा लुक खराब हो जाता है। अगर आप भी चाहती है, अपने लुक बेहतर बनाना तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो... आइए जानते हैं
 
प्लीट्स का रखें ख्याल अगर आप चाहती है, कि आपको स्लिम लुक चाहिए तो आपको प्लीट्स सही तरीके से बनाना जरूरी होता है। ऐसे में कमर के पास से मोटापा कम नजर आता है।
 
फैब्रिक का ख्याल रखें अगर आप चाहती है स्लिम लुक तो आपको साड़ी पहनते वक्त उसके फैब्रिक का ख्याल जरूर रखें। जिन महिलाओं का वजन ज्यादा है उन्हें कॉटन, ऑर्गेंजा या फिर हैवी सिल्क की साड़ियां नहीं फबती। इनकी जगह आप क्रेप, सैटिन, शिफॉन और जॉर्जेट में ही साड़ी को अपने लिए चुनें।
 
कलर का भी रखें ख्याल स्लिम लुक के लिए गहरे रंग की साड़ी का चुनाव करें। जो आपको परफेक्ट लुक दे। महिलाओं के लिए गहरे रंग के कलर की साड़ी परफेक्ट लुक देने में मदद करती है।
 
आप स्लिम लुक पाने के लिए पतले बॉर्डर या फिर दो रंग की साड़ी का चुनाव  कर सकती है। ख्याल रखें कि बहुत चौड़े और बहुत हैवी वर्क वाली साड़ी न पहनें ये आपको हैवी लुक देती है।