गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. SP leader to farmers on new farm law supporters
Written By
Last Modified: रविवार, 27 दिसंबर 2020 (15:43 IST)

सपा नेता का बड़ा बयान, नए कृषि कानून के समर्थक नेताओं का गांवों में प्रवेश बंद करें किसान

सपा नेता का बड़ा बयान, नए कृषि कानून के समर्थक नेताओं का गांवों में प्रवेश बंद करें किसान - SP leader to farmers on new farm law supporters
बलिया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने रविवार को किसानों से आह्वान किया कि नए कृषि कानून का समर्थन करने वाले नेताओं को अपने गांव में प्रवेश न करने दें।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी रविवार को बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के बिसौली ग्राम सभा में आयोजित किसान घेरा चौपाल को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि खेती बारी और किसानों को निगलने वाले कानूनों के समर्थन में खड़े नेताओं से राम-राम, प्रणाम और दुआ सलाम तथा हुक्का पानी बंद करें।

चौधरी ने दावा किया कि कुछ नेता किसानों में फूट डालने के लिए शासन प्रशासन की मदद से जगह-जगह सम्मेलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन एजेंटों से सावधान रहने की जरूरत है। इस सावधानी का सबसे आसान रास्ता है कि इनसे दूरी बनाकर रहें और इनका बहिष्कार करें। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमित शाह का बड़ा बयान, पूर्वोत्तर में है पीएम मोदी का दिल, कराया नए युग का अहसास